Delhi Metro Recruitment 2025: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 2025 में सिस्टम सुपरवाइजर और सिस्टम तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवारों को 28 जनवरी 2025 तक आवेदन भेजने होंगे. इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 65,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने सिस्टम सुपरवाइजर और सिस्टम तकनीशियन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह केवल ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जनवरी है.
दिल्ली मेट्रो ने कुल 13 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों में सिस्टम सुपरवाइजर के 6 और सिस्टम तकनीशियन के 7 पद शामिल हैं. आइए जातने हैं कि इन पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्या है और सिलेक्शन कैसे किया जाएगा.
Delhi Metro Recruitment 2025 Eligibility Criteria: क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
सिस्टम सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सिस्टम तकनीशियन पद के लिए आवेदक का 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है.
Delhi Metro Jobs 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन दोनों की पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए किया जाएगा. साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी को 65,000 रुपए प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Delhi Metro Recruitment Apply 2025: ऐसे करें आवेदन
भर्ती अभियान में आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सही तरीके से भरकर उसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
-कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली 110001
आवेदन पत्र में उम्मीदवार को पद का नाम स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा ताकि यह सही ढंग से प्रोसेस किया जा सके. इसके साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र और अन्य प्रमाणपत्रों की कांपी भी भेजनी होंगी.
GST फाइलिंग में देरी पर लेट फी माफ, जरूर जान लें किनको मिलेगा फायदा