
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे 28/10 को एक बार फिर 90 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इन 90 दिनों में कैट III बी उपकरण और आईएलएस सिस्टम लगाया जाना है।
Delhi IGI Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर यात्रियों की जद्दोजहद शुरू होने जा रही है। इस बार यह जद्दोजहद करीब 90 दिनों तक चलेगी। इस बीच बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने की भी संभावना है। हालांकि इस दौरान यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ-साथ कई एयरलाइंस भी हरकत में नजर आ रही हैं। मंत्रालय ने एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL और एयरलाइंस को सभी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल आईजीआई एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में गिना जाता है। इस एयरपोर्ट की व्यस्तता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1400 यात्री विमानों की आवाजाही होती है। इस लिहाज से आईजीआई एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच आवाजाही का औसत समय महज 21 सेकंड है। एयरपोर्ट पर हर मिनट दो से तीन विमानों की आवाजाही को संभालने के लिए कुल चार रनवे हैं। वहीं, रनवे 28/10 को मुख्य रनवे के तौर पर गिना जाता है।
विमानन मंत्री ने संभाला कार्यभार
बीते कुछ दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट रनवे 28/10 की अहमियत सभी को समझ में आ गई है। 8 अप्रैल को अपग्रेडेशन के लिए जैसे ही इस रनवे को बंद किया गया, फ्लाइट्स में देरी और डायवर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। हालात इस हद तक बिगड़ गए कि दिल्ली एयरपोर्ट से देरी से आने वाली फ्लाइट्स की संख्या सैकड़ों में पहुंचने लगी और दर्जनों फ्लाइट्स को जयपुर समेत आसपास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया जाने लगा। हालात बिगड़ते देख नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने हस्तक्षेप किया और रनवे को फिर से फ्लाइट ऑपरेशन के लिए खोल दिया गया।
कब बंद हो रहा है मुख्य रनवे
अब एक बार फिर रनवे 28/10 को बंद करने की तैयारी है। योजना के मुताबिक, रनवे 28/10 को 15 जून से अगले 90 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इन 90 दिनों में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को एयरलाइंस कंपनियों के साथ बड़ी बैठक की।
उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों को निर्देश दिए कि वे फ्लाइट कैंसिलेशन के लिए पहले से ही प्लान तैयार कर लें, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। यहां आपको बता दें कि रनवे 28/10 को कैट III बी उपकरण और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) स्थापना के लिए बंद किया जा रहा है।
Bihar Breaking News! शुभांगी कुमारी को बक्सर की कमान, 8 जिलों में बदले गए राजस्व अधिकारी