DA Hike update : नए साल में कंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने जा रहा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike confirm) में बढ़ौतरी होना लगभग कन्फर्म हो चुकी है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में प्रतिमाह 1683 रुपये की बढ़ौतरी होगी।
DA Hike January 2025 : कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के लिए सबसे जरूरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के नवंबर के भी आंकड़े आ गए हैं। नवंबर के आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों के डीए ( dearness allowance) में बढ़ौतरी कन्फर्म हो गई है।
ण्नवंबर 2024 के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़े 144.5 पॉइंट पर स्थिर रहे हैं। यह अक्तूबर में भी 144.5 पॉइंट पर ही थे। वहीं, महंगाई भत्ते (DA) के स्कोर में लगभग 0.50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
महंगाई भत्ता (DA) 56 प्रतिशत होगा
कर्मचारियों के लिए नए साल की शुरुआत में अच्छी खबर आ रही है। नवंबर 2024 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) इंडेक्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यह अक्तूबर के जितना ही स्थिर रहा है।
अब इससे ये लगभग कन्फर्म हो गया है कि महंगाई भत्ते में इजाफा होगा (DA Hike 2025 latest update) और बढ़ौतरी होकर 56 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।
महंगाई भत्ते (DA) का स्कोर बढ़ा
अक्तूबर 2024 तक महंगाई भत्ते (DA) का स्कोर 55.05 प्रतिशत था। इसमें करीब .49 प्रतिशत का इजाफा नवंबर में हुआ है। और यह आंकड़ा बढ़कर 55.54 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं दिसंबर के आंकड़े का इंतजार है, जोकि 31 जनवरी 2025 को रिलिज हो सकता है। इसके बाद महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) में फाइनल बढ़ौतरी का पत चलेगा, लेकिन अब तक के अनुमान में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी लगभग फाइनल हो रही है।
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का फायदा न केवल कर्मचारियों को लेकिन साथ ही साथ पेंशनर्स (DA salary pension hike) को भी मिलेगा। दिसंबर के आंकड़े आने के बाद ये पूरी तरह से फाइनल हो जाएगा। अभी दिसंबर के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े आने का इंतजार बढ़ रहा है।
महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत तो हुआ कन्फर्म
नवंबर के आंकड़ों से महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत (DA Hike new update) पर कन्फर्म हो गया है। इसके पीछे भी कारण है। महंगाई भत्ते की गणना 6 माह के औसत अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) से होती है। नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता 55.54 प्रतिशत पर पहुंच चुका है। अब इसे 56 प्रतिशत ही माना जाएगा, क्योंकिक .50 से कम अंक होता तो यह 55 प्रतिशत माना जाता और .50 से ज्यादा अंक होने पर यह 56 प्रतिशत काउंट होगा। .50 से कम पर छोटे अंक को तो 0.50 से ज्यादा पर बड़े अंक को लिया जाता है।
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से इतनी हो जाएगी सैलरी
7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारी की न्यूनतम मूल वेतन (Basic Pay)18 हजार रुपये है। इसपर फिलहा 53 प्रतिशत डीए (DA) का लाभ मिल रहा है, जोकि 9 हजार 540 रुपये बनता है, तो वहीं 56 प्रतिशत डीए (DA) होन पर यह 10 हजार 80 रुपये पहुंच जाएगा। यानी तीन प्रतिशत डीए की बढ़ौतरी से न्यूनतम बेसिक सैलरी में 540 प्रति माह का इजाफा होगा।
वहीं, किसी कर्मचारी का मूल वेतन (Basic Pay) 56 हजार 100 रुपये है तो वह 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) के साथ 29 हजार 733 पर पहुंचता है। जबकि 56 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 31 हजार 416 पहुंच जाएगा। यानी सीधे तौर पर 1,683 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा।
महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को महंगाई के दौर में जीवन यापन करने में आसानी होगी। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा।
कब लागू होगा DA
कर्मचारियों के लिए साल में दो बार केंद्र सरकार डीए (DA Hike 2025) में संसोधन करती है। नया डीए 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा। इसकी घोषण मार्च में की जा सकती है। यह कैबिनेट की मंजूरी (cabinet approval) के बाद वित्त मंत्रालय की ओर से अधिसूचित किया जाता है। आम तौर पर होली और दिवाली के आसपास ही इसका एलान होता है। पीछले डीए का एलान अक्तूबर 2024 में किया गया था।