Crime News: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में .कभी तंत्र मंत्र तो कभी लव एंगल, कभी हिरोइन बनने की चाह तो कभी पैसों के मोह का एंगल सामने आ रहा है. मगर, यह कोई अकेला मामला नहीं है बल्कि हाल ही में दिल्ली और जयपुर से भी ऐसा ही खौफनाक केस सामने आए हैं. आइए जानते हैं सबकुछ.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है. एक जालिम पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की जिस तरह से हत्या की है उससे पुलिस तक के होश उड़ गए. सोचिए जिस सौरभ से पूरा परिवार लाड लड़ाता था, क्या सोचा था कि अंतिम समय में उसका चेहरा भी वह नहीं देख पाएंगे. इस हत्याकांड में एक के बाद एक नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. कभी तंत्र मंत्र तो कभी लव एंगल, कभी हिरोइन बनने की चाह तो कभी पैसों के मोह का एंगल सामने आ रहा है.
हांलाकि, यह पहला मामला नहीं है, जहां अपने ही पति या पार्टनर को किसी ने ऐसे मौत के घाट उतारा हो. दिल्ली, जयपुर से लेकर मेरठ तक मोहब्बत के टुकड़े-टुकड़े हुए हैं. जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई जाती थीं. रातों की नींदे उड़ाई जाती थीं. जिसके लिए घर-समाज से लड़ा गया. उसी से ना जाने क्यों ऐसी नफरत हुई कि रास्ते से हटाने के लिए गुनाह से भी परहेज नहीं किया. हर हदें पार कर दीं. चाहे मेरठ की मुस्कान हो या दिल्ली का आसिफ या फिर जयपुर की गोपाली, तीनों ने ऐसा खूनी खेल खेला कि जिसने सुना वही सन्न रह गया. तीनों ने अपने हाथों से ही अपनी मोहब्बत का गला घोंट दिया. आइए जानते हैं मोहब्बत की वो दर्दनाक कहानियां, जिन्हें जान आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
मेरठ की ‘हसीना’ नहीं ‘कातिल’ मुस्कान
पहले हम सौरभ हत्याकांड के बारे में ही आपको बता देते हैं. यह वो मोहब्बत की दर्दनाक कहानी है, जो आपका दिल दहला दे. मुस्कान के अंदर कितनी दरंदगी भरी हो सकती है. इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. एक के बाद एक परत सामने आ रही है. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने एनआरआई पति सौरभ राजपूत के टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था. मुस्कान ने ये हत्या किसी गुस्से में आकर नहीं की थी, बल्कि पहले से ही प्लानिंग बनाकर रखी थी.
मुस्कान ने पहले प्लानिंग की
शातिर अपराधी की तरह मुस्कान ने पहले प्लानिंग की, उसके बाद अपने प्रेमी को इस साजिश में शामिल किया. सोच समझ कर सौरभ को मार डाला. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र को मानता था. उसकी इस कमजोरी का फायदा मुस्कान ने उठाया. मुस्कान ने साहिल की मरी हुई मां के नाम पर स्नैपचैट अकाउंट बनाया. फिर साहिल से बात करने लगी. साहिल को मां के अकाउंट पर बताती थी कि मुस्कान अच्छी लड़की है.
अंधविश्वासी साहिल को लगता था कि उसकी मां उससे बात करती है. आरोप है कि मुस्कान ने मां बनकर साहिल से कहा था कि वह अगर सौरभ का वध कर देगा तो उसका जीवन मुस्कान के साथ अच्छा होगा. दोनों का भविष्य बहुत अच्छा गुजरेगा. इसी फर्जीचैट से वो मुस्कान के पति सौरभ के मर्डर में शामिल हो गया. मुस्कान अपने माता-पिता को भी लगातार गुमराह करती रही. साहिल को लेकर झूठ बोलती रही. अब जिस तरह से उसने सौरभ को मारा उससे उनके माता-पिता सदमे में हैं.
बेटी के लिए फांसी की सजा मांग रहे माता-पिता
माता-पिता अपनी बेटी मुस्कान का चेहरा तक देखना नहीं चाहते. वो अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा मांग रहे है. दामाद के लिए इंसाफ चाहते हैं. बता दें, सौरभ की 9 साल पहले मुस्कान से शादी हुई थी. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान की मुलाकात हुई थी. मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर दोस्ती प्यार में. सौरभ ने मुस्कान को बताया था कि वो मर्चेंट नेवी में काम करता है. लंदन में पोस्टेड है. मुस्कान शादी के लिए तैयार थी. लेकिन सौरभ के घर वाले मुस्कान से उसकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा, सौरभ ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी कर ली.
शादी के बाद वो 6 महीने के लिए लंदन चला गया. कुछ दिनों बाद में पता चला कि वो वहां किसी बेकरी में काम करता है. उसकी माली हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं थी. इधर, सौरभ और मुस्कान को एक बेटी हुई. मुस्कान अकेली किराए के मकान में रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई, जो स्कूल के दिनों से उसको जानता था. दोनों बातें करने लगे फिर प्यार हो गया. साहिल अक्सर मुस्कान के घर आने-जाने लगा. दोनों घर में शराब और ड्रग्स का नशा करने लगे. साल 2021 में सौरभ लंदन से मेरठ आया, तो उसे अपनी पत्नी के नए रिश्ते की सच्चाई पता चल गई. साल 2023 में दोबारा लंदन चला गया. लेकिन 2025 में वापस मेरठ आने के बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी.
दिल्ली की कोमल की जान लेने वाले ‘हत्यारे’ आसिफ की कहानी
कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली की कोमल का है. बस कहानी इतनी है कि यहां एक लड़की मारी गई थी. मेरठ में पति की हत्या तो दिल्ली में प्यार करने वाले ने ही अपनी प्रेमिका को मार डाला था. कोमल 12 मार्च से लापता थी. उसका शव बाद में छावला नहर से बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी आसिफ और जुबैर नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. कोमल और आसिफ एक दूसरे को 4 साल से जानते थे.
12 मार्च को ना जाने क्या हुआ, कोमल अपने प्रेमी के साथ कार पर निकली. दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि आसिफ ने अपने दोस्त के साथ कोमल का ही गला घोंट दिया. हाथ-पैर रस्सी से बांधकर गुरुग्राम बॉर्डर के पास नजफगढ़ नाले में फेंक दिया. आसिफ को 1 सेकंड भी मन में नहीं आया कि वो कोई अनजान लड़की नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका है. 17 मार्च को कोमल की लाश पानी मे फूलने के कारण ऊपर तैरने लगी थी. लोगों ने इसे देखते ही पुलिस को सूचना दी. द्वारका पुलिस ने छवाला थाने मे हत्या का केस दर्ज किया. कोमल की किडनैपिंग का केस सीमपुरी थाने में दर्ज हुआ था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कैब भी बरामद कर ली थी. कोमल अपने दादी के साथ सुंदर नगरी में रहती थी. उसके माता-पिता चंडीगढ़ में रहते हैं. उसका प्रेमी आसिफ पास में ही अपने परिवार के साथ रहता है. दोनों के बीच किस बात तो लेकर विवाद हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पत्नी गई बाथरूम, खुल गया राज, पति ने कहा- तुम ये करती हो, बोली- मुझ पर शक कर रहे हो
कोमल की दादी ने रोते हुए बताया, हमारी कोमल को बहुत बेरहमी से मारा गया. उसके सिर और गर्दन पर चाकू से कई बार वार किए गए थे. हम उसकी लाश को देख भी नहीं पाए, इतना बुरा हाल था.” उन्होंने आगे कहा कि जब कोमल का शव नहर से निकाला गया, तो उसके कपड़े बिखरे हुए थे. उनकी पैंट कमर से नीचे थी और दोनों हाथ हरे रंग की रस्सी से बंधे हुए थे. यह सब देखकर लगता है कि कोमल की हत्या सोच-समझकर और पूरी तैयारी के साथ की गई थी. यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी.
जयपुर में भी मेरठ का कांड
जयपुर में भी मेरठ जैसे हत्याकांड का हाल ही में खुलासा हुआ. यहां भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. जयपुर पुलिस के मुताबिक 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक अधजला शव मिला था. उसकी पहचान बन्नालाल सैनी के तौर पर हुई. पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो पूछताछ में पुलिस को उसकी पत्नी गोपाली देवी पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया. गोपाली ने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. बोरे में शव डालकर जंगल ले गए. वहां दोनों ने मिलकर डेड बॉडी को आग लगा दी. उसके बाद भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ने बताया कि 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास एक अज्ञात अधजली डेडबॉडी मिली. इसके बाद शव की शिनाख्त धन्नालाल सैनी के तौर पर हुई. लेकिन जब पुलिस मृतक के घर पहुंची तो पुलिस को पत्नी पर संदेह हुआ. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने तुरंत मृतक की पत्नी गोपाली देवी और उसके साथ दीनदयाल को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया.
सरकार ने किया बोनस का ऐलान, कर्मचारियों को मिलेगा 6,800 रुपये का बोनस, इन्हें मिलेगा लाभ