Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब सरकार बनाने की सुगबुगाहट देखी जा रही है. वहीं, इस बीच मंत्रालय को लेकर चिराग पासवान ने गुरुवार को जवाब दिया.
Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने शानदार परफॉर्मेंस की है. इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. पांच में पांच सीट पर जीत मिली है. वहीं, इस बीच कहा जा रहा था कि एनडीए सरकार में अपनी पार्टी के लिए चिराग पासवान 2-3 कैबिनेट पदों की मांग कर रहे हैं.
इस पर चिराग पासवान ने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं. कोई मांग नहीं है. कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं.
‘घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को है स्वीकारा’
आगे चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. कल एनडीए के नेताओं की बैठक थी. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही एनडीए को प्रचंड बहुमत मिली है. कल एनडीए के घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है.
#WATCH दिल्ली: NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था…यह… pic.twitter.com/8HBfRsBIEk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
दिल्ली में एलजेपी (LJP) आर के केंद्रीय संसदीय दल की बैठक
वहीं, बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी की केंद्रीय संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. इसमें पार्टी के संसदीय दल के नेता और निर्वाचित सांसद शामिल हो सकते हैं. केंद्र सरकार में भूमिका पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही सारें विकल्पों पर भी बात होगी.
इसे भी पढ़े-
- 8th Pay Commission को लेकर खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों की ये मांग हो सकती है पूरी, तुरंत चेक करें
- Air India का किराया रहेगा आपके नियंत्रण में, एयरलाइन ने शुरू की खास सुविधा
- UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी की नौकरी चाहिए तो फटाफट कर दें अप्लाई…जाने डिटेल्स में