Board Exam Update: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कल गुरूवार से शुरू हो रही है। पूरे प्रदेश में कुल 1,523 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जहां 13.04 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगें। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे सुबह से 12:45 बजे दोपहर तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी।
प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाहन (09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाहन 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराह्न 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराहन 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
पहले दिन इस विषय की होगी परीक्षा
परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में बायोलॉजी और दर्शन शास्त्र की परीक्षा होगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए राज्य में 4,62,425 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा है। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें शामिल होने के लिए कुल 89,691 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है।
परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रॉनिक सामान का प्रयोग वर्जित
केन्द्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक तथा अन्य पदाधिकारी या कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे। परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि का प्रयोग करना वर्जित है।
पटना में कहां और कितने बनाये गये हैं परीक्षाकेंद्र
पटना जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के लिए कुल 78 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जहां 40,488 छात्र और 36,524 छात्राओं सहित कुल 77,012 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने प्रत्येक जिले में 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी महिला सुरक्षाकर्मी होंगी।
पटना जिला में 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं-
1.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर,
2.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर,
3.जे डी वीमेन्स कॉलेज, बेली रोड और
4.राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग।