![Bihar Weather Update: बिहार में बारिश और गर्मी का डबल अटैक, दशहरे तक बरसेंगे बादल, यहाँ जाने मौसम का मिजाज Bihar Weather Update: बिहार में बारिश और गर्मी का डबल अटैक, दशहरे तक बरसेंगे बादल, यहाँ जाने मौसम का मिजाज](https://biharbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/06/Weather-News--696x392.png)
Bihar Weather News मानसून के दस्तक देने के बाद अब बिहार में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश देखी जा रही है। हालांकि बारिश प्रत्येक जिले में 2 या 3 जगह ही हो रही है। वहीं कई जगह तो लोग उमस से परेशान हो रही है। कुछ जगहों पर बिजली कटौती की भी खबर सामने आ रही है।
Bihar Weather: दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद के बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मंगलवार को राज्य के तराई वाले इलाके में जमकर वर्षा हुई। वहीं प्रदेश के अन्य भागों में हल्की फुहारें रिकार्ड की गई। बुधवार को प्रदेश में बारिश में वृद्धि होने के आसार हैं।hhh
बारिश के कारण वातावरण में नमी काफी बढ़ गई है। शाम को राजधानी में हवा नम रही। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राज्य के उत्तर-पश्चिम भाग से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन बनी हुई है।
इन जिलों में बारिश के आसार
इसके अलावा प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की वर्षा हुई। पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा व मधुबनी, सुपौल एवं गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। पटना समेत दक्षिणी भागों में गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा के आसार है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
कहां कितनी बारिश दर्ज की गई
सीतामढ़ी के (बाजपट्टी) में 74.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा, पटना जिले के पुनपुन में 18.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 41.5 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में प्रदेश का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा सिद्धि, चाईंबासा , पाकुड़, साहेबगंज व रक्सौल से होकर गुजर रही है।
इन जगहों पर भी दर्ज की गई बारिश
Bihar News: बक्सर के राजपुर में 47.8 मिमी, पूर्वी चंपारण के रक्सौला में 45.4 मिमी, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 42.2 मिमी, बेतिया में 32.4 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 26.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 15.3 मिमी, बक्सर के चकिया में 13.4 मिमी, रोहतास के नौखा में 13.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रमुख शहरों का तापमान : शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 36.0 31.2 गया 40.0 30.0 भागलपुर 38.0 30.6 मुजफ्फरपुर 34.2 30.1 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)