मौसम विभाग ने पटना समेत चार जिलों में गुरुवार को भीषण कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है।
Bihar Weather Forecast: बिहार के लोगों को प्रचंड ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में रविवार तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी पटना समेत अन्य शहरों में 21 जनवरी तक शीत दिवस यानी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना और गया समेत राज्य के चार शहरों में भीषण कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य शहरों में भी शीत दिवस के आसार हैं। साथ ही दक्षिण और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
पटना में धूप नहीं निकलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान का फासला कम होता जा रहा है। गुरुवार को यहां गंभीर कोल्ड डे का अलर्ट है। लगातार शुष्क पछुआ हवा से अन्य शहरों की भी ऐसी ही स्थिति है। बुधवार को छपरा, फारबिसगंज, सबौर, मोतिहारी, पूसा, बक्सर, अगवानपुर, कैमूर और जीरादेई भीषण शीतलहर की चपेट में रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को भी पटना, भागलपुर, गया और पूर्णिया में भीषण शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी। अन्य शहरों में भी शीत दिवस जैसे हालात बने रहने के आसार हैं। राज्य में सबसे ठंडा फारबिसगंज रहा जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरप्रदेश और आसपास चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी है। इससे बिहार के कुछ जिले में बादल छाए हुए हैं। इस बीच बांका, जमुई, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय जिले में बूंदाबांदी की संभावना है। पटना मौसम केंद्र की ओर से जमुई और नवादा जिले में बारिश का तात्कालिक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।