मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 12 में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश में कमी आएगी। इस बीच आज पटना सहित 14 जिलों के 32 जगहों झमाझम बारिश हुई। किशनगंज, वैशाली, भभुआ, अररिया और मुजफ्फरपुर में भारी बारिश हुई है। मॉनसून के द्रोणी रेखा बिहार के पटना सहित कई राज्यों में प्रभावी है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार जिले में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी और भागलपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।