Bihar Weather बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बारिश से अचानक ठंड में बढ़ोतरी होगी और लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं बीते 24 घंटों में पटना सहित 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।
Bihar Weather News : बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होने के कारण न्यूनतम तापमान दिसंबर में अपने सामान्य से चार-पांच डिग्री ऊपर बना हुआ है। इसके कारण ठंड में वृद्धि नहीं हो रही है। छह दिनों के दौरान पटना सहित 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
6 दिनों के दौरान राजधानी के न्यूनतम में लगभग दो डिग्री व बक्सर के न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। गया के न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
अगले दो-तीन दिनों में बिहार में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है।पटना सहित जिलों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा, वज्रपात की संभावना है। 29 दिसंबर के बाद पछुआ के कारण न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है।
औरंगाबाद में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
आज शुक्रवार और कल शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डा. अनूप कुमार चौबे ने बताया कि जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। बताया कि 28 दिसंबर को आकाशीय बिजली गिरने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पूर्णिया में नए साल पर कैसा रहेगा मौसम
बताया कि नये साल के प्रथम सप्ताह से मौसम में ठंड बढ़ने की उम्मीद है।बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के बाद भी इसका कोई असर क्षेत्र में नहीं दिख रहा है।
पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सहायक राकेश कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दवाब का दक्षिण बिहार में ज्यादा दिखने की संभवना है।
पूर्णिया व आस-पास के इलाकों में इसका असर नहीं के बराबर है। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात छाए आंशिक बादल के कारण से गुरूवार की सुबह मध्यम स्तर का इजाफा देखने को मिलेगा।
मुजफ्फरपुर में कोल्ड डायरिया का प्रकोप
तापमान में गिरावट के साथ जिले में कोल्ड डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले तीन दिनों में 500 से अधिक बच्चे इस बीमारी की चपेट में आकर बीमार पड़े हैं।
केजरीवाल अस्पताल में दो दिनों में 200 से अधिक बच्चे भर्ती हुए हैं। इसके अलावा सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में भी 300 से अधिक बच्चे भर्ती हुए।
चिकित्सकों ने सभी का बीमारी के अनुसार इलाज करने के बाद स्थिति में सुधार देखकर घर भेज दिया। हालांकि अधिकांश बच्चों को 24 घंटे से अधिक तक चिकित्सकों के आब्जर्वेशन में रखा गया। उल्टी और दस्त पर पूरी तरह नियंत्रण होने के बाद दवा देकर घर भेजा गया।