Bihar Weather Report: अब कड़ाके की ठंड की बारी, इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान, येलो अलर्ट जारी

    0
    16
    Bihar Weather Report: अब कड़ाके की ठंड की बारी, इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान, येलो अलर्ट जारी
    Bihar Weather Report: अब कड़ाके की ठंड की बारी, इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान, येलो अलर्ट जारी

    Bihar Weather Report: बिहार में आज की सुबह कोहरे की सफेद चादर ने कई जिलों को ढक लिया. 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, ताकि लोग सतर्क रहें और सावधानी बरतें.

    WhatsApp Channel Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Follow Now

    बिहार में करीब आधा नवंबर बीतने के बाद अब मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. हवाओं की रफ्तार में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के आहट के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. 13 नवंबर को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, और किशनगंज जिलों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला.

    इसी कड़ी में आज की सुबह भी कोहरे की सफेद चादर ने इन क्षेत्रों को ढक लिया, जिससे यहां के नागरिकों को ठंड का एहसास अधिक हुआ. इन 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, ताकि लोग सतर्क रहें और सावधानी बरतें.

    क्यों बदल रहा है बिहार का मौसम?

    मौसम वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार, पोस्ट मॉनसून सीजन में पश्चिमी विक्षोभ का खासा असर देखा जाता है. पश्चिमी विक्षोभ एक ऐसा मौसमी सिस्टम है जो पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट लाने के लिए जिम्मेदार होता है. इस विक्षोभ की वजह से कोहरा, शीतलहर, और बारिश का असर बढ़ जाता है.

    बिहार के हिमालय तराई वाले इलाकों और उनके आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाने का मुख्य कारण यही पश्चिमी विक्षोभ है. तापमान में गिरावट और हवाओं की तेज रफ्तार से यह ठंड और भी तीखी हो सकती है.

    तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका है, जिससे बिहार के कई जिलों में ठंड और ठिठुरन बढ़ सकती है. अगर हवा की रफ्तार बढ़ी तो ठंड का असर और भी गहरा हो सकता है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

    येलो अलर्ट जारी, तापमान में और गिरावट की संभावना

    आज, 14 नवंबर को बिहार के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज शामिल हैं. आज बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32°C के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C तक गिर सकता है. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि सुबह के समय दृश्यता में कमी आ सकती है.

    पूरे बिहार की हवा हुई जहरीली 

    13 नवंबर की रात 10 बजे के करीब, बेतिया का AQI 306, हाजीपुर का 396, सहरसा का 371, अररिया का 302 और पूर्णिया का AQI 335 दर्ज किया गया. इन जिलों की हवा खतरनाक स्थिति तक पहुंच चुकी है यानी रेड जोन में पहुंच चुकी है. इसके अलावा किशनगंज का 222, कटिहार का 260, भागलपुर का 290, मुंगेर का 300, बेगूसराय का 246, पटना का AQI 282, सीवान का 225, राजगीर का 270 दर्ज किया गया. इन जिलों की हवा ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया.

    LIC में होगा पैसा डबल, एक बार देना होगा प्रीमियम, जाने कैसे करें निवेश

    Disclaimer

    This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.