Bihar Weather Update: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार हवा का रुख बदल चुका है. पछुवा की जगह अब पूर्वा हवा चल रही है. इस वजह से मौसम में नमी महसूस की जा सकती है साथ ही तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.
बिहार में अब मौसम का बदला हुआ रूप दिखने भी लगा है. सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास राजधानी पटना सहित अन्य सभी शहरी क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी जैसे कुछ जिलों में तड़के सुबह हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है. हालांकि अभी कोहरा की मात्रा कम है लेकिन लोगों को ठंडक महसूस हो रही है. आसमान साफ रहने से दिन में धूप निकल रही है. इस वजह से थोड़ी गर्मी भी महसूस हो रही है.
कुल मिलाकर, इन दिनों पूरे बिहार का मौसम खुशनुमा बना हुआ है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार हवा का रुख बदल चुका है. पछुवा की जगह अब पूर्वा हवा चल रही है. इस वजह से मौसम में नमी महसूस की जा सकती है साथ ही तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो आज यानी 18 अक्टूबर को बिहार के सभी जिलों का मौसम शुष्क ही रहेगा. कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. पूर्वा हवा की वजह से आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. तापमान में हल्की गिरावट भी होने की संभावना है. शाम से लेकर अगली सुबह तक मौसम में ठंडापन बना रहेगा. हवा की रफ्तार 06 से 10 किमी प्रति घंटा रहेगी.
आज दिन का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है वहीं रात्रि का न्यूनतम तापमान 22°C से 24°C के बीच रह सकती है. फिलहाल पटना, गया, पूर्णिया मे आंशिक बादल छाए हुए हैं.
जिलों का न्यूनतम तापमान
17 अक्टूबर को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5°C डेहरी, मोतिहारी और पूसा में रिकॉर्ड किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान भी गिरावट के साथ 24.2°C दर्ज किया गया. वाल्मिकीनगर, गोपालगंज, ज़िरादेई और बक्सर का न्यूनतम तापमान 20°C – 22°C के बीच रिकॉर्ड किया गया. जबकि दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेगूसराय में 35.9°C दर्ज किया गया.
अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30°C से 34°C के बीच रहा. मौसम के बदलते स्वरूप में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
BPL Ration Card : BPL राशन कार्ड में एक नहीं पूरे 6 फायदे मिलेंगे, यहाँ जाने आवेदन करने की प्रक्रिया