Bihar Weather News बिहार की राजधानी पटना में सुबह से आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्सों में मानसून का एक सिस्टम सक्रिय है. इसके कारण पटना समेत 33 जिलों में आज फिर बारिश की संभावना है.
Bihar Weather: बिहार की राजधानी पटना में सुबह से आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी हिस्सों में मानसून का एक सिस्टम सक्रिय है. इसके कारण पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश 100 एमएम बांका में दर्ज किया गया है.
जबकि, उत्तरी बिहार में 23 से 60 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया. वहीं, मौसम विभाग के द्वारा पटना, सारण, वैशाली में प्रबल बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि राज्य में पांच जुलाई तक बारिश होगी.
पटना में चार घंटे में हुई 23.6 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में गुरुवार की दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक कुल 26.3 मिमी बारिश हुई. इससे कई जगह सड़क पर आधा से एक फुट तक पानी जम गया. जबकि, रात में हुई तेज बारिश कोढ़ में खाज की तरह बन गयी. बताया जा रहा है कि आज पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण में भारी बारिश का अलर्ट है.
जबकि, राजधानी पटना, गया और मुजफ्फरपुर समेत अन्य 33 जिलों में मध्यम बारिश और तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को खेत में या पेड़ के नीचे बारिश के दौरान खड़ा होने से मना किया है.
तापमान में आयी गिरावट
राजधानी पटना समेत सभी जिलों में पिछले दो से तीन दिनों से मानसून की बारिश जारी है. इसके कारण लोगों को एक तरफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राज्य के अधिकतम तापमान में कमी आयी है. इससे लोगों ने चैन की सांस ली है. हालांकि, इस दौरान वज्रपात से कई लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि केवल पिछले 24 घंटों में वज्रपात से छह लोगों की मौत हुई है.