Bihar Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती पर नया अपडेट! जानें किस विषय में कितने टीचर की होगी नियुक्ति; क्या होगा वेतन

0
670

Bihar Teacher Reinstatement New Update बिहार में 69692 शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी जोरों पर है। शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा के बाद शिक्षा विभाग बीपीएससी को इस संबंध में कभी भी अधियाचना भेज सकता है। महालेखाकार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में शिक्षकों के 69692 नवसृजित पद हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

बिहार में 69692 शिक्षकों की नियुक्ति (Bihar Teacher Recruitment) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को अधियाचना शीघ्र भेजी जाएगी। लिखित परीक्षा के आधार पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पदों के सृजन की फाइल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर के बाद फाइल को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) के पास भेजी गई है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा अधियाचना भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद विभाग कभी भी अधियाचना भेज सकता है। महालेखाकार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में शिक्षकों के 69,692 नवसृजित पद हैं। इसमें कक्षा छह से आठ तक के शिक्षकों के 31982 पद, कक्षा नौ से 10 तक के शिक्षकों के 18,880 पद और कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षकों के 18,830 पद हैं।

किस वर्ग में कितने शिक्षक, कितना होगा वेतन ?

शिक्षा विभाग ने नवसृजित पदों पर शिक्षकों के लिए निर्धारित वेतनमान का ब्योरा भी महालेखाकार कार्यालय को भेजी है। इसके मुताबिक, कक्षा 11 से 12 तक के शिक्षक का मूल वेतन 32,000 रुपये, कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक का मूल वेतन 31,000 रुपये एवं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक का मूल वेतन 28,000 रुपये है।

मूल वेतन पर शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देय भत्ते (महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं मकान किराया भत्ता) देय है। इस प्रकार 69,692 शिक्षकों की नियुक्ति पर वार्षिक व्यय भार 5512 करोड़ 12 लाख 82 हजार 400 रुपये का होगा।

किस विषय के लिए कितने पद ?

महालेखाकार को पदों का ब्योरा भी भेजा गया है। कक्षा 9 से 10 के शिक्षकों के स्वीकृत 18,880 पदों हिंदी में 3,423, विज्ञान में 2,320, गणित में 2,206, सामाजिक विज्ञान में 1,922, संस्कृत में 1,856, उर्दू में 1,219, संगीत में 1,068, शारीरिक शिक्षा में 556 और नृत्य में 391 पद हैं।

इन विषयों के साथ ही माध्यमिक में ही ललित कला में 284, मैथिली में 80, फारसी में 49, बांग्ला में 26 और अरबी में 15 पद हैं।

इसी प्रकार कक्षा 11 से 12 (उच्च माध्यमिक) तक के शिक्षकों के स्वीकृत 18,830 पदों में अंग्रेजी में 1,971, भौतिकी में 1,919, रसायन विज्ञान में 1,857, गणित में 1,651, हिंदी में 1,169 मनोविज्ञान में 1,114, समाजशास्त्र में 823, इतिहास में 691, राजनीति शास्त्र में 594, संगीत में 582 और गृहविज्ञान विषय में 505 पद हैं।

इन विषयों के साथ ही उच्च माध्यमिक में वनस्पति शास्त्र में 561, जंतु विज्ञान में 400, उर्दू में 333, अर्थशास्त्र में 168, भूगोल में 501, दर्शनशास्त्र में 108, कम्प्यूटर विज्ञान में 172, बांग्ला में सात, अरबी में 14, भोजपुरी में दो, मैथिली में 155, पाली में चार, फारसी में 21, संस्कृत में 186, इपीएस में 363, बिजनेस स्टडी में 93 एवं लेखाशास्त्र में 162 पद हैं।

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.