Bihar Teacher Transfer News: लंबे समय के इंतजार के बाद बिहार सरकार (Bihar Government) ने शिक्षकों के लिए ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नई पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. सोमवार (07 अक्टूबर) को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Education Minister Sunil Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. नई पॉलिसी के तहत अब बीपीएससी, पुराने शिक्षक और सक्षमता पास शिक्षकों को अपने जिले में रहने का मौका मिलेगा. पति-पत्नी की पोस्टिंग एक स्कूल में हो सकेगी.
कुल मिलाकर जो शिक्षक राज्य कर्मी बन गए हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा, लेकिन इसमें सभी को लाभ नहीं मिलने वाला है. स्थानीय निकाय से चयनित किए गए नियोजित शिक्षकों का तबादला नहीं होगा. जानिए इस तबादले के नई नियमावली में किसको-किसको लाभ मिलने वाला है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए जल्द आवेदन लिए जाएंगे. दिसंबर 2024 तक शिक्षकों को नए स्कूलों में तैनात कर दिया जाएगा.
दिव्यांग और गंभीर बीमारी वालों को प्राथमिकता
तबादले के लिए शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र करना होगा. इसमें गंभीर रोग से पीड़ित जैसे किडनी, हार्ट या दिव्यांग और विधवा महिला शिक्षकों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी. इसके तहत अगर पत्नी की तबीयत खराब रहती है तो पति को उसे स्कूल में ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसके अलावा पति की भी तबीयत खराब रहती है तो उसी स्कूल में पत्नी को ट्रांसफर किया जा सकेगा.
दिव्यांग को सुविधा अनुसार अगर वह ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी. विधवा महिला शिक्षकों को उनके घर के आसपास भी ट्रांसफर किया जा सकेगा, लेकिन पुरुष शिक्षकों को उनके गृह अनुमंडल में पोस्टिंग नहीं मिलेगी. हालांकि पूर्व से निर्धारित हर पांच साल में शिक्षकों का ट्रांसफर अनिवार्य होगा.
RBI Mpc Meet 2024 : RBI की MPC की बैठक आज से, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद नहीं, जाने डिटेल्स में