Bihar Teacher Bharti 2025! बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन….!

0
10
Bihar Teacher Bharti 2025! बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन....!
Bihar Teacher Bharti 2025! बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन....!

बिहार सरकार विभिन्न श्रेणियों में 80000 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने यह जानकारी दी है। टीआरई-4 में 80000 (Bihar TRE 4) पद चिह्नित किए गए हैं जबकि टीआरई-3 में रिक्त 21397 पदों को टीआरई-4 में शामिल किया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा युवा मन लगाकर पढ़ें बहाली एनडीए सरकार कर रही भरपूर।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

सरकार विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों पर शीघ्र ही 80 हजार शिक्षकों की और नियुक्ति (Bihar Teacher Bharti 2025) करेगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी।

उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट को मीडिया में साझाकर बताया कि युवा मन लगाकर पढ़ें, बहाली एनडीए सरकार कर रही भरपूर। टीआरई-4 (Bihar TRE 4) में नियुक्तियों के लिए 80 हजार पद चिह्नित किए गए हैं।

वहीं, टीआरई-3 (Bihar TRE 3) में रिक्त रह गई 21,397 को (शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) टीआरई-4 में सम्मिलित किया गया है।

दिल्ली चुनाव का किया जिक्र

उधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र का स्वागत करते हुए कहा कि इसमें बिहार-यूपी से जाकर राष्ट्रीय राजधानी में बसे लाखों गरीब-मजदूर मतदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनना तय है, क्योंकि वहां लोग केजरीवाल की आपदा सरकार से मुक्ति और टिकाऊ विकास के लिए डबल इंजन सरकार बनाने का निश्चय कर चुके हैं।

1583 ग्राम कचहरियों में सचिवों की नियुक्ति के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन

पंचायती राज विभाग ने राज्य के 1583 ग्राम कचहरी में दायर वादों के निष्पादन और निगरानी के लिए रिक्त पदों पर नियुक्ति का आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

नियुक्ति से जुड़ी अधिक जानकारी पॉइंट्स में पढ़ें-

  • ग्राम कचहरी में सचिवों के रिक्त पदों पर एक-एक सीटों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। विभाग की वेबसाइट पर पदनाम, पदों की संख्या और अन्य विवरण को जारी कर दिया गया है।
  • विज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम कचहरी सचिव को प्रति माह छह हजार रुपये मानदेय मिलेगा। उसकी योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदकों के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुष की आयु 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग-अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष-महिला) की उम्र 40 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिला की उम्र 40 वर्ष और अनुसूचित जाति-जनजाति के (पुरुष व महिला) की उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • ग्राम कचहरी सचिव के पद पर पूर्व में कार्य कर चुके अभ्यर्थियों के नियोजन की अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष होगी। शीघ्र ही जिलेवार आवेदन की तिथि निर्धारित की जाएगी।

HDFC Bank service closed! चार दिन तक बंद रहेगी HDFC बैंक की सर्विस, कल ग्राहक नहीं कर पाएंगे ये काम

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.