बिहार से दिल्ली आने वाली और दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ स्लीपर और जनरल बोगी ही होगी।
यह ट्रेन 28 जुलाई से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए रोजाना चलेगी। वहीं, 29 जुलाई से आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए रोजाना चलेगी।
पूर्व मध्य रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी देते हुए कहा, “मुजफ्फरपुर से दिल्ली का सफर अब महज 16:30 घंटे में पूरा हो जाएगा। स्लीपर और जनरल क्लास के यात्रियों के लिए देश की राजधानी दिल्ली जाना आसान हो गया है।”
31 दिसंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, 28 जुलाई से ट्रेन संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते रोजाना चलेगी। वहीं, 29 जुलाई से ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन क्रमश: 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 तक चलेगी।
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू होते हुए प्रतिदिन चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
▶️मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की दूरी मात्र 16.30 घंटे में तय होगी
मुजफ्फरपुर से दोपहर 01:30 बजे चलेगी
आनंद विहार जाने वाली ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 01:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन हाजीपुर दोपहर 02:35 बजे और दानापुर शाम 04:15 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 6 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।–
वहीं, ट्रेन संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08 बजे रवाना होगी और अगली रात 12:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े-
- Rain High Alert : भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- Bank Holidays in August : बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट
- LIC Recruitment 2024 : LIC ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकाली भर्ती, जानें जरूरी डिटेल्स.