Bihar school closed: इस वक्त बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी और भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य सचिव को 30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने एक पत्र जारी कर बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश महोत्रा को 30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. आपको बता दें, इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर बिहार के सरकारी स्कूल खुले रहे.
लेकिन भीषण गर्मी के कारण स्कूली बच्चे बेहोश हो रहे हैं और शिक्षक भी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद केके पाठक ने स्कूलों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है. हालांकि, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने आदेश में बदलाव करते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. अब बिहार के अलग-अलग जिलों से स्कूलों में छात्रों की तबीयत बिगड़ने की तस्वीरें सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
आपको बता दें, चिलचिलाती धूप और लू के कहर के बीच बिहार में सरकारी स्कूल खुले हैं. बिहार में भीषण गर्मी के बीच बच्चों का हाल बेहाल है. दरअसल, बिहार के ज्यादातर शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं, औरंगाबाद जिले में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
इसके बाद से ही शिक्षक, स्कूली बच्चे और अभिभावक लगातार स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे. इतना ही नहीं, आज बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा जिले से बच्चों के बीमार होने की तस्वीरें सामने आने के बाद अभिभावक शिक्षा विभाग और केके पाठक के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश देकर बच्चों को राहत दी है.
इसे भी पढ़ें –
- Bihar Teacher Recruitment 2024 : बिहार शिक्षक भर्ती TRE 3 पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, क्या कहा आदेश में?
- ESIC Recruitment 2024 : 240000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो ESIC में तुरंत करें आवेदन, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा…जाने पूरी डिटेल्स
- Bank Locker Charges : SBI और HDFC से लेकर ICICI बैंक तक, जानिए इन 5 बैंकों में क्या हैं लॉकर चार्ज