Bihar Road Accident: मोकामा में एक बेलगाम ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित हाईवे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई.
Bihar Road Accident: सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसे काफी बढ़ जाते हैं. इसी कड़ी में बिहार में शुक्रवार (10 जनवरी) की रात को सड़कों पर मौत का तांडव देखने को मिला. प्रदेश के कई जिलों में भयानक सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई. मोकामा और रोहतास में बेलगाम ट्रकों ने जमकर तांडव मचाया. इन घटनाओं में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. मोकामा में एक बेलगाम ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मोकामा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मोर की तरफ से आ रही ट्रक और मोकामा स्टेशन से निकलकर मोल्दियार टोला की तरफ जा रही कार में सीधी टक्कर हुई है. हादसे में कृषि विभाग में कार्यरत मोल्दियार टोला निवासी अमित कुमार उर्फ सोनू और उनकी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर लोग सहम गए हैं.
इसी तरह रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित हाईवे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जाता है कि दंपति दीपक पाल तथा उसकी पत्नी खुशी कुमारी बक्सर जिला के सोनबरसा थाना के रामनगर के निवासी थे.
दीपक पाल अपनी पत्नी तथा सास सरिता देवी को बाइक पर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दंपति की मौत हो गई, जबकि दीपक पाल की सास व खुशी कुमारी की मां सरिता गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए सासाराम के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.