CSBC Bihar Police Constable: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल बिहार, जल्द ही पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. इस भर्ती पक्रिया के माध्यम से 21 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2023: बिहार पुलिस ने कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब कुछ ही समय में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए अप्लाई किया है, उन्हें अब एडमिट कार्ड का बेस्रबी से इंतजार है.
इस संबंध में ताजा जानकारी ये है कि एडमिट कार्ड जल्द ही रिलीज किए जाएंगे. इस बारे में सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल बिहार ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवेश पत्र अगले हफ्ते तक रिलीज हो सकता है.
इस वेबसाइट को करें चेक
बिहार पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड सीएसबीसी की ऑफीशियल वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल बिहार की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. वेबसाइट का पता ये है – csbc.bih.nic.in.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
जानकारी के मुताबिक परीक्षा सितंबर और अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी. 24 सितंबर को एग्जाम है और उसके बाद 1, 7 और 15 अक्टूबर के दिन परीक्षा का आयोजन होगा. चूंकि परीक्षा आने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिए ऐसी उम्मीद है कि अब एडमिट कार्ड कभी भी रिलीज किए जा सकते हैं, संभवत: नेक्सट वीक तक.
भरे जाएंगे इतने पद
बता दें की सीएसबीसी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 21391 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. इसके लिए लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. आलम ये है कि करीब 45 हजार कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन सीएसबीसी ने अलग-अलग कारणों से रिजेक्ट किए हैं.
रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड वगैरह डालना होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.