Bihar cabinet expansion, Bihar Minister Salary: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट का विस्तार हुआ, जिसमें 7 नए मंत्री शामिल किए गए हैं. इन मंत्रियों को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलेंगी?
Bihar minister salary per month: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कैबिनेट का विस्तार हुआ है. नए मंत्रिमंडल में 7 नए चेहरों को शामिल किया गया है, यानी अब बिहार मंत्रिमंडल में सात नए मंत्री बनाए गए हैं. इसमें संजय सरावगी, सुनील कुमार, जिबेश कुमार, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल, कृष्ण कुमार मंटू आदि के नाम शामिल हैं.
इन सभी विधायकों के मंत्री बनने के बाद इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. चुनाव से ऐन पहले हुए इस कैबिनेट विस्तार ने बिहार की सियासत गर्मा दी है. हर विधायक की इच्छा होती है कि उसे मंत्री बनाया जाए. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बिहार में बने इन सातों मंत्रियों को कितनी सैलेरी मिलेगी और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.
Bihar New Minister salary: कितनी मिलती है सैलरी
बिहार में वर्ष 2023 से मंत्रियों की सैलरी बढ़ा दी गई है. अब बिहार सरकार के मंत्रियों को हर महीने लगभग 2.65 लाख रुपये मिलते हैं. पहले उन्हें मंथली सैलरी के रूप में 2.30 लाख रुपये मिलते थे. मार्च 2023 में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक बैठक हुई, जिसमें मंत्रियों की मंथली सैलरी में 35 हजार रुपये महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
वेतन में क्या-क्या रहता है शामिल
बिहार में मंत्रियों को मंत्री (वेतन एवं भत्ते) अधिनियम 2006 की धारा चार के तहत वेतन व भत्ते दिए जाते हैं. वर्ष 2023 में मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता नियमावली में संशोधन संबंधी आदेश में कहा गया था कि मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों, राज्य मंत्री और उप मंत्री को 65 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा मंत्रियों का क्षेत्रीय भत्ता 70 हजार रुपये दिया जाएगा.
दैनिक भत्ते की राशि भी तीन हजार से बढ़ाकर 35 सौ रुपये कर दी गई है. मंत्रियों को 20 हजार रुपये आतिथ्य भत्ता भी दिया जाता है. इस तरह मंत्रियों को आतिथ्य भत्ता को छोड़ दिया जाए तो हर महीने दो लाख 40 हजार रुपये तक सैलेरी मिलेगी. इसके अलावा, मंत्रियों को गाड़ी, बंगला, सुरक्षा आदि की सुख-सुविधाएं भी मिलती हैं. ऐसे में बिहार सरकार में बने इन नए मंत्रियों को ये सभी वेतन भत्तों के साथ साथ ये सभी सुविधाएं मिलेंगी.
Bank Holiday : 28 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक, महाराष्ट्र में क्या है स्थिति?