Bihar Weather: मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा जिले में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. वहीं मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
राजधानी पटना समेत प्रदेश में अगले 3 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान पटना समेत बिहार के सभी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राकेश कुमार के अनुसार, एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य उत्तर प्रदेश के आसपास दिख रहा है.
इसके अलावा एक मानसून ट्रफ उपहिमालय व सिक्किम के आसपास बना है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा में भारी वर्षा होगी. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा में बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.
आज पटना में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पटना में आज भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है. इस कारण आसमान में दिनभर बादल छाया रहेगा. जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा. हालांकि, कल यानी रविवार (2 जुलाई) को पटना समेत 21 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि रिकॉर्ड की गई. राजधानी में बारिश के बीच तेज धूप खिलने से उमस बढ़ गई, जिससे लोगों को फिर से गर्मी का एहसास हुआ. 37.3 डिग्री सेल्सियस के साथ नालंदा में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.
इस जगह हुआ हेवी रेनफॉल
बीते 24 घंटों के दौरान मधेपुरा के झंझारपुर में सर्वाधिक (183.0 मिमी) वर्षा, तो वहीं सूबे की राजधानी पटना में (57.5 मिमी) वर्षा रिकॉर्ड की गई. बता दें कि पटना में भी मंगलवार तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में है अलर्ट
Indian Metrological Department पटना ने अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर तेज हवा, वज्रपात, मेघगर्जन के साथ 200 mm तक बारिश होने की संभावना है. जबकि 26 जिलों में भारी और मध्य दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है.