Bihar Crime: गोपालगंज सिविल कोर्ट में चनावे जेल से पेशी के लिए शुक्रवार को आए अपराधी विशाल सिंह पर गोली चली है. फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. इनमें अपराधी विशाल सिंह को कान के पास गोली लगी है, जबकि कोर्ट में किसी कार्य से पहुंचे दूसरे व्यक्ति के पेट में गोली लगी है.
मौके पर सुरक्षा बलों ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक देसी पिस्टल व दो कारतूस को बरामद किया. कोर्ट परिसर में हुई घटना के दौरान अफरातफरी मच गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया.
हमलावरों से पुलिस पूछताछ में जुटी
सिविल कोर्ट के वकीलों ने न्यायिक कार्य को ठप करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ाने की मांग करने लगे. वहीं, सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने हंगामा कर रहे वकीलों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घटना की जांच में जुट गए. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार हमलावर से पूछताछ की और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच उसे नगर थाना भेज दिया. वहीं, घायलों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
कोर्ट की बढ़ा दी गई है सुरक्षा-व्यवस्था- एसपी दीक्षित
घायलों की पहचान विशाल सिंह और मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा छवही तक्की गांव के रहने वाले बादशाह मियां के 28 वर्षीय पुत्र गुलाब हुसैन के रूप में हुई है. डॉक्टर ने गुलाब हुसैन को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है. घटना के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी है.