Bihar Budget: इस वित्तीय वर्ष बिहार का वार्षिक बजट तीन मार्च को पेश होना है. इसको लेकर आज से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. इस बार बजट का आकार ऐतिहासिक स्तर पर हो सकता है. अनुमान है कि इस बार 3.15 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है बिहार सरकार. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar Budget: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक हलचल तेज है. वार पलटवार का दौर जारी है. इसी बीच बीते दिनों बिहार मंत्रिमंडल का भी विस्तार हुआ. वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधान मंडल में 3 मार्च को पेश होगा. इस बार बिहार का बजट तीन लाख करोड़ की सीमा को पार कर सकता है.
इस बार वेतन मामले में ही हर महीने लगभग 500 करोड़ की वृद्धि अनुमानित की गई है. यह वृद्धि उन एक लाख के करीब सरकारी कर्मचारियों की वजह से होनी है, जिनकी नियुक्ति बीते कुछ महीनों में हुई है. आने वाले सालों में वेतन मद पर व्यय और बढ़ेगा, क्योंकि इस वर्ष दो लाख के लगभग पदों पर नियुक्ति संभावित है.
तीन मार्च को पेश होगा वार्षिक बजट
बता दें, बिहार का वार्षिक बजट 3 मार्च को पेश होना है. वित्त विभाग का दायित्व संभाल रहे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए बजट पेश करने का यह दूसरा मौका होगा. शिक्षा, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के योजना में अधिक बजट आवंटन हो सकता है. इस वजह से इस बार का बजट आकार 3.15 लाख करोड़ तक पहुंचने अनुमान है.
आज से शुरू हो रहा बजट सत्र
सूत्रों के अनुसार, इस बजट में वेतन-पेंशन आदि पर भी खर्च बढ़ना है. नौकरी और रोजगार पर सरकार का विशेष ध्यान है. शिक्षा, पुलिस और इंजीनियरिंग क्षेत्र में नई नियुक्तियां हुई हैं. विधान मंडल में आज यानी 28 फरवरी को आर्थिक समीक्षा की रिपोर्ट पेश होनी है.
यह रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2023-24 की होगी. बता दें, नीतीश कुमार के सीएम बनने से पहले तक बिहार में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी. बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज (28 फरवरी) से शुरू होने जा रहा है. इस साल अक्टूबर-नवंबर के आसपास विधानसभा का चुनाव होना है.
Public Holiday : लगातार चार दिन रहेगी छुट्टी, स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद