बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सेकेंड इंटर लेवल परीक्षा के तहत कुल 12199 पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए 25 लाख आवेदन फॉर्म प्राप्त हुआ है. ये हाल में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षा की तुलना में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ है. पदों की संख्या के हिसाब से करीब 200 गुना ज्यादा आवेदन किया गया है.
बिहार में 12 हजार पदों के लिए 25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सेकेंड इंटर लेवल परीक्षा के तहत कुल 12199 पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए 25 लाख आवेदन फॉर्म प्राप्त हुआ है. ये हाल में आयोजित होने वाली सभी भर्ती परीक्षा की तुलना में सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ है. पदों की संख्या के हिसाब से करीब 200 गुना ज्यादा आवेदन किया गया है. जो दर्शाता है कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरी कितना मायने रखता है.
कुल इतने चरण में होगी परीक्षा
बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल भर्ती परीक्षा (BSSC Second Inter Level Recruitment Exam) के लिए लाखों उम्मीदवारों की संख्या देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा छह चरण में आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा की तारीख के बारे में अभी तक किसी तरह की कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन मार्च में आयोजित करने की आशंका जताई जा रही है.
बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस-(BSSC Second Inter Level Exam Pattern and Syllabus)
इसमें प्रीलिम्स और मेन्स दो परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से जुड़े कुल 150 एमसीक्यू सवाल किये जाएंगे. परीक्षा कुल 2 घंटा 15 मिनट की होगी.
- पदों की संख्या विभाग के अनुसार
- लोअर डिविजन क्लर्क
- पथ निर्माण विभाग- 51
- शराब निर्माण विभाग- 445
- गृह विभाग- 25
- गृह विभाग फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला- 14
- श्रम संसाधन विभाग- 24
- अल्पसंख्यक विभाग- 82
- पर्यावरण, वन और जलवायू परिवर्तन विभाग- 36
- निदेशालय योजना एंव प्रशिक्षण- 311
- श्रम आयुक्त श्रम विभाग- 75
- नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय- 55
- पंचायती राज विभाग- 3532
- खान एंव भूविज्ञान विभाग- 75
- परिवहन विभाग- 116
- नगर विकास एवं आवास विभाग- 2723
- अनुसूचित जाति विभाग- 309
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- 14
- सहकारिता विभाग- 172
- बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग- 48
- संस्कुति कार्य निदेशालय ( कला, संस्कृति एंव यूवा विभाग) – 38
- अभियोजन निदेशालय (गृह विभाग)- 69
- बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग रिजर्व शाखा)- 04
ब्लॉक सीनियर इन्वेस्टिगेटर
- आर्थिक एंव संख्यिकी निदेशालय ( योजना एंव विकास विभाग)- 534
- राजस्व कर्मचारी राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग- 4614
- पंचायत सचिव पंचायती राज विभाग- 4554
- फाइलेरिय इंस्पेक्टर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग- 91
- सहायक प्रशिक्षक कैबिनेट सचिवालय- 10
- टैंक सहायक क्लर्क कैबिनेट सचिवालय- 05