![Bihar Breaking News! CM नीतीश के नालंदा में एसपी की सख्त कार्रवाई, शराब मामले मे 46 आरोपी गिरफ्तार, 16 के खिलाफ था वारंट Bihar Breaking News! CM नीतीश के नालंदा में एसपी की सख्त कार्रवाई, शराब मामले मे 46 आरोपी गिरफ्तार, 16 के खिलाफ था वारंट](https://biharbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/bihar_police-sixteen_nine-696x392.jpg)
Nalanda News: नालंदा जिला पुलिस ने शनिवार की रात विशेष अभियान चलाकर बदमाशों के खिलाफ बड़ी करवाई की है. पुलिस ने 46 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी भारत सोनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के जरिए की जा रही इस कार्रवाई से फरार अन्य बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है.
बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल
एसपी के आदेश पर पुलिस के जरिए लगातार विशेष अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इस अभियान को एसपी भारत सोनी खुद नेतृत्व करते हैं और पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश के बाद पुलिस छापेमारी कर बदमाशों की गिरफ्तारी करते हैं. दीपनगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को इलाके के कल्याणपुर गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी इन्द्रदेव पासवान उर्फ पंडत पासवान के रूप में हुई है. औंगारी थाना पुलिस ने अंकित कुमार और पंकज कुमार को एससीएसटी एक्ट कांड में गिरफ्तार किया गया है.
वहीं शस्त्र अधिनियम के कांड में एक आरोपी को गिरफ्तारी किया गया है, शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब के कांड में 23 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने 9.5 लीटर देशी शराब एवं 1.300 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. शराब के साथ-साथ पुलिस ने फरार 16 लोगों को वारंट मामले में गिरफ्तार किया है. 44 वारंट का निष्पादन भी कर दिया है और फरार आरोपी के खिलाफ 4 कुर्की का निष्पादन किया गया है.
वहीं 107 वाहन से 122500 रुपये फाइन किया गया है. पुलिस ने 46200 रुपये नगद, सोने का एक जीतीया, चांदी का चार जंतर, एक मोटरसाईकिल, 8 कारतुस एवं 1 मिसफायर गोली जब्त किया है. जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत पुलिस ने 46 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान के दौरान अपराधियों पर दर्ज विभिन्न संगीन मामलों में कार्रवाई की गई है.
एसपी ने पदाधिकारियों को दिए हैं निर्देश
एसपी सोनी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि गंभीर मामलों में फरार बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लंबित मामलों की जांच में तेजी लाएं और समय रहते गंभीर अपराधों का खुलासा करें, एसपी भारत सोनी ने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और समाज में शांति व सुरक्षा का माहौल बना रहे.
SIM Card Locked : बिहार में लाखों सिम कार्ड होंगे बंद, यह काम नहीं किया तो आपका भी आ सकता है नंबर