
Bihar News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के इस रोड शो में शामिल होंगे और उनका अभिवादन करेंगे। इस दौरान स्टेज पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी होते रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर 29 मई को पटना आ रहे हैं। अब उनके कार्यक्रम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पीएम मोदी पटना में अपने तय कार्यक्रम से एक घंटा पहले पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी है।
कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। अब वह शाम साढ़े पांच बजे की जगह साढ़े चार बजे ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे। यानी पटना में प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम अब एक घंटे पहले ही होंगे। बिक्रमगंज के कार्यक्रम में कोई बदलाव की सूचना नहीं दी गई।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो भी होना है। यह रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।
रोड शो के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया
इधर, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, शाम करीब चार बजे से आठ बजे तक एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक के रूट पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इतना ही नहीं चार मुख्य सड़कों पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। इन रूटों पर सामान्य वाहनों का परिचालन पर भी होगा। वहीं जिला परिवहन कार्यालय से पटना एयरपोर्ट पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं सगुना मोड़ से दानापुर, बेली रोड से हड़ताली मोड़ तक यातायात प्रभावित रहेगा।
वीरचंद पटेल रोड, आर ब्लॉक गोलबंर के नीचे और ऊपर से इनकम टैक्स गोलबंर तक परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं शाम चार से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल फ्लाइट टिकट वाले राहगीरों को परिचालन की अनुमति मिलेगी
टिकट दिखाने के बाद वह पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक जा पाएंगे। वहीं शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट की ओर परिचालन रोक दी गई है। पटना पुलिस ने आम लोगों अपील की है कि समय से दो घंटे पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
EPFO New Rules : अब ओवरलैपिंग सेवा अवधि के कारण PF ट्रांसफर का दावा खारिज नहीं होगा