Vaishali News: डीजे ट्रॉली जैसे ही सुल्तानपुर गांव से निकली वैसे ही डीजे ट्रॉली का हॉर्न ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. ट्रॉली में करंट प्रवाहित हो गया जिससे ट्रॉली में आग भी लग गई और उसपर सवार सभी लोग जिंदा झुलस गए.
बिहार के वैशाली जिले में बड़ा हादसा सामने हुआ है, जहां डीजे ट्रॉली पर सवार 9 कांवरियों की करंट लगने से मौत हो गई. घटना औधोगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. मरने वाले सभी कम उम्र के है जो डीजे ट्रॉली के ऊपर सवार हो कर पहलेजा घाट जा रहे थे, जहां से जल लेकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे. लेकिन, उससे पहले डीजे ट्रॉली जैसे ही सुल्तानपुर गांव से निकली वैसे ही डीजे ट्रॉली का हॉर्न ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. ट्रॉली में करंट प्रवाहित हो गया जिससे ट्रॉली में आग भी लग गई और उसपर सवार सभी लोग जिंदा झुलस गए.
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाया तब तक आठ लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. बताया गया कि मरने वालों में पांच सुल्तानपुर गांव के जबकि चार नगर थाना क्षेत्र के जढूआ बढई टोला के रहने वाले थे.
वहीं घटना के बाद मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. लेकिन, लोगों के आक्रोश को देखते हुए लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मियों ने तुरंत बिजली सप्लाई नहीं काटी, जिसके कारण लोगों को नहीं बचाया जा सका. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर तुरंत लाइन काट दिया गया होता तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी. इसलिए, लोग बिजली विभाग के दो कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बहरहाल इस हादसे से दो गांव में कोहराम मच गया है.
मृतकों की सूची
1. अमरेश कुमार, पिता सनोज भगत
2.रवि कुमार, पिता धर्मेंद्र पासवान
3.राजा कुमार, पिता स्व लाला दास
4.नवीन कुमार,पिता फुदेना पासवान
5.कालू कुमार, पिता परमेश्वर पासवान
6.आशीक कुमार, पिता मिंटू पासवान
7.अशोक कुमार, पिता मंटू पासवान
8.चंदन कुमार, पिता चंदेश्वर पासवान
9.अमोद कुमार पिता देवी लाल पासवान
वैशाली में 9 लोगों की मौत जिला प्रशासन ने देर रात सदर अस्पताल में ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा की राशि का चेक दे दिया. बिजली विभाग के तरफ से सभी 9 मृतकों के परिजनों को एसडीएम रामबाबू बैठा ने 4-4 लाख का चेक दिया. वहीं एसडीएम ने कहा कि पीड़ितों ने बिजली विभाग के दो कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था जिसको लेकर जांच की जा रही है और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े-
- Bank Transaction Rules : बैंक खाते से पैसे निकालने पर देना होगा टैक्स, जानिए पूरी जानकारी
- PNB Customers KYC Update Alert : करीब 3 लाख बैंक खाते हो सकते हैं बंद, आप भी जल्दी निपटा लें ये काम
- Bank Account Closed : बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 12 अगस्त के बाद बंद हो जाएंगे बैंक खाते, आदेश जारी