Bihar Breaking News! बिहार में मुखिया और 14 वार्ड सदस्यों ने एक साथ सौंपा इस्तीफा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

0
121
Bihar Breaking News! बिहार में मुखिया और 14 वार्ड सदस्यों ने एक साथ सौंपा इस्तीफा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
Bihar Breaking News! बिहार में मुखिया और 14 वार्ड सदस्यों ने एक साथ सौंपा इस्तीफा, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Mukhiya and Ward Members Resign: बिहार के सुपौल (Supaul) में मुखिया और 14 वार्ड सदस्यों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. मामला मरौना प्रखंड की गनौरा पंचायत का है. पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार और सभी 14 वार्ड सदस्यों ने मंगलवार (17 दिसंबर) को पंचायती राज पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस तरह एक साथ इस्तीफा देने के पीछे का कारण भी बताया गया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow Now

रिश्वत मांगने का लगाया गया आरोप

मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और कनीय अभियंता जैसे पंचायत स्तरीय कर्मी विकास कार्यों के लिए रिश्वत मांगते हैं. इनके असहयोग के कारण पंचायत में विकास कार्य ठप है. जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

मुखिया के साथ इन लोगों ने दिया इस्तीफा

मुखिया जितेंद्र कुमार के साथ इस्तीफा देने वालों में उप मुखिया बेचनी देवी, वार्ड सदस्य माला देवी, पूनम देवी, शोभा देवी, सुचिता देवी, रामप्रवेश महतो, पिंकी देवी, अभय कुमार यादव, वीणा देवी, मदन कुमार मंडल, सुरेंद्र सदा, विकास आनंद, विनोद कुमार यादव और ललिता देवी शामिल हैं. इनमें से लगभग सबकी एक ही समस्या है. लगभग लोगों का कहना है कि उनके पास जनता की समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने का अधिकार है, लेकिन पंचायत कर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है. इसके चलते समस्या का निष्पादन नहीं हो पाता है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले में मरौना प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने बताया कि मुखिया की ओर से व्हाट्सएप पर त्याग पत्र भेजने की जानकारी मिली है. समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पंचायत की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उधर दूसरी ओर इस तरह से सामूहिक इस्तीफे के बाद पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में हलचल तेज हो गई है.

Gratuity limit increased : सरकार ने अधिकतम ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी है

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.