
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है. बंगले में इतना कैश मिला कि नोट गिनने के लिए 4 मशीनें मंगानी पड़ीं. जी हां, लगातार 8 घंटे हो गए हैं और 4 मशीनों से नोटों की गिनती अभी भी जारी है, लेकिन अब तक पूरी राशि का आकलन नहीं हो पाया है. सुबह से ही ईडी की रेड जारी है. अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी चौंक गए हैं. कमरों में भारी मात्रा में कैश भरा हुआ है.
बिहार का है मामला
ये मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां संजीव हंस से जुड़े मामले में चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर सुबह से रेड जारी है. इसी रेड से हड़कंप मच रखा है. जो जानकारी अभी मिली है, उसके अनुसार सरकारी टेंडर को मैनेज करने वाले सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान करोड़ों रुपये जप्त किए गए हैं.
बड़े अफसरों में मचा हड़कंप
टेंडर घोटाले को लेकर ईडी की टीम ये कार्रवाई कर रही है. इस घटना से पटना के बड़े अफसरों में हड़कंप मच गया है. इसमें और भी कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. इसलिए ईडी की टीम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है.
ED को मिला था इनपुट
पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के घर ईडी (ED) की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी की यह रेड मुख्य अभियंता के पटना स्थित पूर्णेंदु नगर आवास पर हुई. मामला IAS संजीव हंस से जुड़ा है. वहीं तारिणी दास के ठिकाने पर भी ED ने छापेमारी की है. सूत्रों की मानें, तो ED को इनपुट मिला था कि पटना के पॉश इलाके में स्थित इस बंगले में बेनामी संपत्ति और अवैध ट्रांजैक्शन से जुड़ा बड़ा कैश स्टॉक किया गया है. इसके बाद जब टीम ने छापा मारा, उस समय बंगले के अंदर का नजारा देखकर अधिकारी भी चौंक गए.
Heavy Rain Alert: अब अगले 5 दिनों तक तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ेंगे- बड़ी चेतावनी जारी