बिहार में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने के साथ आसमानी आफत बरसी है. भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 12 लोगों की जान गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, गया में वज्रपात की चपेट में आकर पांच मौतें हुई हैं. जबकि जहानाबाद में 3 और नालंदा एवं रोहतास में दो-दो लोगों की जान गई है.
मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह का पालन करने का भी आग्रह किया.
फरवरी में राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रस्तुत नवीनतम बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2023-24) में कहा गया है कि राज्य में 2022 में बिजली गिरने से संबंधित 400 मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा मौतें गया (46), भोजपुर (23), नवादा (21), बांका (21), औरंगाबाद (20) और नालंदा और कैमूर में 18-18 मौते हुई हैं.
सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि बिहार ने 2022-23 में आपदा प्रबंधन के लिए 430.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा, 285.22 करोड़ रुपये बिजली गिरने और डूबने जैसी स्थानीय आपदाओं के लिए समर्पित हैं.
बिहार में बारिश पर क्या है अपडेट?
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में 2 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़े-
- Bihar Breaking News : खुशखबरी! बिहार के इस कॉलेज में जल्द शुरू होगी नर्सिंग और बीएड की पढ़ाई, जानिए पूरी डिटेल्स
- Post Office Scheme: सेविंग्स स्कीम में मिलता है तगड़ा ब्याज, 60 साल से ज्यादा उम्र वाले ही कर सकते हैं निवेश
- Bihar Breaking News! बिहार सरकार महिलाओं को हर महीने देगी 4 हजार रुपये, नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान