Firing In Motihari: मोतिहारी में मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
Young Man Murder In Motihari: मोतिहारी शहर से सटे बंजरिया थाना क्षेत्र में सोमवार (22 जुलाई) को एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी के दुकान में ग्रामीणों ने आग लगा दी और उसके करीबी के घर में तोड़फोड़ की गई. घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर बंजरिया थाना समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
साइड देने को लेकर हुआ था विवाद
घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर घटना में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश बंजरिया थाना को दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र चैलाहा टाल में दुकानदार राजेन्द्र साह अपनी दुकान के पास कई लोगों के साथ खड़े थे. उसी रास्ते से एक बाइक सवार युवक जा रहा था. साइड देने को लेकर दुकानदार और बाइक सवार से विवाद हो गया.
झगड़ा छुड़ाने के लिए गांव के कई लोग भी पहुंचे, उसके बाद युवक और दुकानदार दोनों को समझा बुझा कर झगड़ा छुड़ा दिया गया और मामला शांत हो गया. सभी अपने-अपने घर लौटने लगे, इसी बीच दुकानदार राजेन्द्र साह के पुत्र अजय साह ने पीछे से गोली चला दी. इस घटना में नरेश सहनी को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दुकानदार घर और दुकान छोड़ कर फरार हो गया.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में आग लगा दी, साथ ही दुकानदार के करीबी वशिष्ट नारायण के घर मे तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर बंजरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वशिष्ट नारायण के परिजनों को घर से सुरक्षित निकाल कर थाने पहुंचाया.
मामले में थानाध्यक्ष का क्या है कहना?
घटना के बारे में बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर युवक की मौत से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया और वशिष्ट नारायण के परिजनों को सुरक्षित किया गया है. शव को कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
- Credit card holders : इस बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर उपयोगिता बिलों पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगाया है
- Savings account interest rate : बचत खाते पर SBI समेत ये 6 बैंक ऑफर कर रहे है बंपर ब्याज, जारी हुई नई ब्याज दरें
- National Pension System : रोजाना 100 रुपये बचाकर पाएं 40 लाख रुपये का फंड और 50 हजार रुपये मासिक पेंशन, चेक करें