
Bihar Board 12th Result 2025 Link: 12वीं की परीक्षा का आयोजन एक से 15 फरवरी 2025 तक हुआ था. इसमें 12,92,313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट आज (मंगलवार) जारी होने जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने जानकारी दी है कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Education Minister Sunil Kumar) दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा. ठीक वैसा ही होने भी जा रहा है.
रिजल्ट जारी करने से पहले अभी हाल ही में टॉपर्स का वेरिफिकेशन खत्म हुआ था. टॉप टेन छात्रों के वेरिफिकेशन के लिए उन्हें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में बुलाया गया था. अब जब सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है तो आज रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट ऐसे करें चेक (Bihar Board 12th Result 2025)
बिहार बोर्ड 2025 के इंटर के छात्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइटhttp:/www.interresult2025.com या http:/interbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इन दोनों वेबसाइट की जानकारी बिहार बोर्ड की ओर से दी गई है.
हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद अक्सर साइट खुलने में देरी होती है, लेकिन दो-तीन बार की कोशिश के बाद लिंक खुल जाता है. लिंक खुलने के बाद जो भी जानकारी (जैसे- रोल नंबर, रोल कोड, जन्म तिथि आदि) मांगी जाए वह आप दर्ज करें. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा. आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
पिछली बार भी मार्च में ही जारी हुआ था इंटर का रिजल्ट
बता दें कि पिछले साल (2024) इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे 23 मार्च 2024 को जारी हुए थे. इस साल 12वीं की परीक्षा का आयोजन एक से 15 फरवरी 2025 तक हुआ था. इसमें 12,92,313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के हैं.
यह परीक्षा पूरे राज्य के 1,677 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 12वीं की परीक्षा में पिछले साल कुल 87.21% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसद, कॉमर्स का 94.88 फीसद और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसद रहा था.