Bihar Board 10th Answer Key 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट 10 मार्च तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूछे गए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया था.
मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुआ था. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक किया गया था. जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 10 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद बोर्ड फाइनल आंसर-की जारी करेगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
Bihar Board 10th Answer Key 2025 How to Download: ऐसे करें डाउनलोड
- बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए मैट्रिक आंसर-की 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
Bihar Board 10th Result 2025: कब आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे अप्रैल जारी किए जानें की संभावना है. हाल ही में बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे मार्च के लास्ट तक और मैट्रिक के अप्रैल में घोषित किए जाएंगे. हालांकि उन्होंने रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं साझा की थी.
बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी है और कल 4 मार्च को आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट थी. बीएसईबी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,85,868 और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम के लिए 12,92,313 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
HDFC Bank ग्राहको के लिए बड़ी खबर! इस दिन नहीं कर सकेंगे UPI सर्विस का उपयोग…..!