
Bihar News: मधुबनी में पिकअप की रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा दिया. यह घटना उस वक्त हुई, जब पिकअप चालक मोहम्मद छोटे अपने भतीजा मोहम्मद अतीक को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले प्राथमिकी दर्ज की है.
Bihar News: मधुबनी के कोरहिया गांव में पिकअप सीखने के दौरान अनियंत्रित पिकअप एक चाय दुकान में घुस गयी. इस दौरान दुकान में बैठे चार लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, पर रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के कोरहीया वार्ड 9 निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद शफीक एवं 77 वर्षीय मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है.
जबकि घायल मो. जफीर का इलाज मधुबनी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया है कि डॉक्टर ने मो. जफीर की स्थिति नाजुक बतायी है. वहीं, चौथे घायल मोहम्मद हुसैनी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पिकअप की रफ्तार ने चार लोगों को रौंदा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप चालक मोहम्मद छोटे अपने भतीजा मोहम्मद अतीक को गाड़ी चलाना सिखा रहा था. रोज की तरह गांव के लोग चाय के होटल में बैठ कर बातें कर रहे थे. अचानक तेज रफ्तार पिकअप चाय के होटल की जाफरी (बांस से बना टाटी) को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी.
पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि जब तक वहां बैठे लोग संभल पाते, तब तक पिकअप ने चार लोगों को कुचल दिया. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायल के परिजनों ने वाहन चालक मोहम्मद छोटे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डायल 112 की पुलिस चालक सहित पिकअप को अपने साथ थाने ले आयी. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र मोहम्मद असलम के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गयी है. गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा जाएगा.
PAN Holders alert : सरकार ने इन पैन धारकों के लिए आधार नंबर अपडेट करना अनिवार्य कर दिया