LPG Price Cut: सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और इस बार समीक्षा के बाद कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया है.
LPG Price Cut: नए साल 2025 के पहले ही दिन खुशखबरी का ऐलान हुआ है. 1 जनवरी 2025 से LPG गैस सिलेंडर रिफिल कराना सस्ता हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने पहली तारीख से LPG सिलेंडर के दाम में 14.50 रुपये की कटौती की है. दिल्ली में LPG सिलेंडर की नई कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये हो गई है.
सस्ता हुआ LPG सिलेंडर-(LPG cylinder became cheaper!)
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और नई कीमत का ऐलान करती हैं. और नए साल पर इन कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. 1 जनवरी 2025 से दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर को रिफिल कराने पर अब आपको 1804 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 1818.50 रुपये थे.
कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 1911 रुपये हो गई है, जिसके लिए पहले 1927 रुपये चुकाने पड़ते थे। मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1756 रुपये हो गई है, जिसके लिए पहले 1771 रुपये चुकाने पड़ते थे। चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 1966 रुपये हो गई है, जिसके लिए पहले 1980.50 रुपये चुकाने पड़ते थे।
जानें इन शहरों में LPG सिलेंडर की नई कीमत-(Know the new price of LPG cylinder in these cities)
बिहार की राजधानी पटना में 19 किलो का LPG सिलेंडर रिफिल कराने पर आपको 2095.5 रुपये चुकाने होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 1925 रुपये और नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर में 1802.50 रुपये चुकाने होंगे. 1 जनवरी 2025 से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 किलो का LPG सिलेंडर रिफिल कराने पर आपको 2073 रुपये और झारखंड की राजधानी रांची में 1962.50 रुपये चुकाने होंगे.
क्या होगा असर-(What will be the effect)
अब होटल रेस्टोरेंट में खाने का बिल आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। साथ ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर करके भी राहत पा सकते हैं। 19 किलो वाले सिलेंडर का इस्तेमाल सिर्फ होटल और ढाबे ही करते हैं। उन्हें 14 किलो वाले सिलेंडर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। पिछले कई महीनों से 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम बढ़ रहे थे, जिस पर नए साल के पहले महीने में रोक लग गई है।
Bank Account Closed : 1 जनवरी 2025 से बंद होंगे 3 प्रकार के बैंक अकाउंट, जानें RBI के नए नियम