UPI Payment: सर्विसिंग के दौरान इसका असर उन ऐप्स पर भी पड़ेगा जिनकी मदद से यूजर UPI पेमेंट करते हैं। इसमें HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, GPay, WhatsApp Pay और Mobikwik शामिल हैं…
भारत में UPI Payment का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। अगर आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो आपके लिए ये बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, 4 अगस्त को ये काम नहीं करेगा। हालांकि, ये सिर्फ HDFC बैंक यूजर्स के लिए है। बैंक की तरफ से शेड्यूल्ड डाउनटाइम अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन इसके लिए समय तय किया गया है।
बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुबह 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक सिस्टम मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इस दौरान सभी ऑनलाइन पेमेंट बंद रहेंगे। इसका अंतराल 180 मिनट का होगा। यानी करीब 3 घंटे तक आप UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। इसका असर सभी बैंक यूजर्स पर पड़ने वाला है। इस दौरान बचत और चालू खाताधारक दोनों ही ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसमें कई थर्ड पार्टी ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है।
इन ऐप्स पर पड़ेगा असर
सेवा के दौरान इसका असर उन ऐप्स पर भी पड़ेगा, जिनकी मदद से यूजर UPI पेमेंट करते हैं। इनमें HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, GPay, WhatsApp Pay, Paytm, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक शामिल हैं। हालांकि, POS की मदद से किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर इसका असर नहीं पड़ेगा और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
समय-समय पर होता है सिस्टम मेंटेनेंस का काम
आपको बता दें कि बैंक से जुड़ी तकनीकी खामियों और अपडेट के चलते समय-समय पर सिस्टम मेंटेनेंस का काम होता है। इसमें 3 से 5 घंटे का समय लगता है। ऐसे में ग्राहकों को बैंक की तरफ से पहले ही मैसेज मिल जाता है कि उस दौरान बैंक से जुड़े ऐप्स काम नहीं करेंगे या फिर उनमें तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं। साथ ही ट्रांजैक्शन में भी दिक्कत आ सकती है।
इसे भी पढ़े-
- Post Office टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेशित ₹500000 को तिगुना करके ₹1500000 कर दिया जाएगा, विवरण देखें
- Axis Bank FD Rates : Axis Bank ने एफडी पर ब्याज दर में किया संशोधन, देखें नवीनतम ब्याज दर
- LIC की धमाकेदार स्कीम… मैच्योरिटी पर मिलेंगे 22 लाख, टैक्स छूट का भी डबल डोज, जाने स्कीम की पूरी डिटेल्स