समारोह में 6837 लोगों को सरकारी नौकरी का जॉइंनिग लेटर प्रदान किया जिनमें 6342 इंजिनीयर हैं जबकि 496 अनुदेशक हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत नीतीश मंत्रिमंडल के की सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सरकारी नौकरी और रोजगार बिहार में सियासत का मुद्दा बन गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 6837 लोगों को सरकारी नौकरी का जॉइंनिग लेटर प्रदान किया जिनमें 6342 इंजिनीयर हैं जबकि 496 अनुदेशक हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत नीतीश मंत्रिमंडल के की सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। सरकार ने 12 लाख नौकरी का वादा किया है जिसमें नौ लाख से अधिक लोगों को नौकरी दिए जाने का दावा किया जा रहा है। बहार इंजीनियर और अनुदेशक विभिन्न विभागों में अपनी सेवा देंगे। इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है।
विपक्ष ने सरकार के नौकरी देने दावे पर आलोचना की है तो सरकार के मंत्रियों ने उनपर पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि महागठबंधन के राज में नौकरियां दी गईं जिन्हें नीतीश कुमार अपने नाम कर रहे हैं। 17 माह के कार्यकाल में महागठबंधन सरकार ने नौकरी का नया आयाम कायम किया। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी आरजेडी के स्टैंड का समर्थन किया।
इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा के 15 साल में तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने कितनी नौकरियां दी। तेजस्वी भी दो दो बार डिप्टी सीएम बने पर कुछ नहीं किया। उनके पास ना कोई विजन है ना को इच्छाशक्ति। एक ही मिशन है करप्शन और क्राइम को संरक्षित करना। राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर उन्होने कहा कि रानी के पेट से सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले नेताओं को जनता स्वीकार नहीं करेगी। उनके आने पर कोई रोक नहीं है पर फायदा नहीं होगा।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा 2020 तक साढ़े सात लाख नौकरियां दी गईं। अब 12 लाख का टारगेट है जिसमें नौ लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। नीतीश कुमार की सरकार में अधिक सेअधिक नौकरी और रोजगार देना हमारा लक्ष्य है। यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को अपने कार्यकाल का रिकॉर्ड दिखाना चाहिए तब नीतीश कुमार के बारे में बात करें। वे लगातार विकास के लिए काम कर रहे हैं।
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बगैर जमीन लिए पैसे का खेल हुए डबल इंजन सरकार ने नौकरियों का जाल बिछा दिया। जिनमें खुद नौकरी लेने की पात्रता नहीं है वे नौकरी पर प्रवचन कर रहे हैं। वे फर्जी दावा करते हैं। कम से कम गरीब लोगों और अपने समाज के लोगों से नौकरी के नाम पर जो जमीन लिया है उसे तो लौटा दें।