Bank Rule Changing from 1st May 2024: कल से बैंक और गैस सिलेंडर के नियम बदल जाएंगे। बैंक के क्रेडिट कार्ड से बिजली पानी के बिल भरना मंहगा हो जाएगा क्योंकि कुछ बैंक सरचार्ज लगा रहे हैं। साथ ही क्रेडिट और डेबिट कार्ड रखना भी महंगा होगा क्योंक बैंक अपनी सर्विस के चार्ज भी कल यानी 1 मई से बढ़ाने वाले हैं। साथ ही कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम भी बदलने वाले हैं।
बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लाउंज एक्सेस
आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस नंबर को 4 से घटाकर 2 कर दिया है। फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर 4 एक्से से घटाकर 2 कर दिया है। 2 बार में आपको घरेलू और इंटरनेशनल दोनों का एक्सेस मिलेगा।
Yes Bank के सेविंग अकाउंट की सर्विस हो जाएगी महंगी
Yes Bank बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) में बदलाव किया गया है। अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये होगा। मैक्सिमम चार्ज के लिए 1,000 रुपये की सीमा तय कर दी गई है। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये होगा। इस अकाउंट के लिए चार्जेट की मैक्सिमम सीमा 750 रुपये तय कर दी गई है। Saving Account PRo में अब मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपये होगा। चार्जेस के लिए मैक्सिमम 750 रुपये की सीमा तय कर दी गई है। ये नियम 1 मई से लागू हो जाएंगे।
ICICI बैंक की सर्विस हो जाएगी महंगी
ICICI Bank ने भी कई तरह की सर्विस और चार्जेस में बदलाव किया है। डेबिट कार्ड की सालाना फीस 200 रुपये कर दी गई है। ग्रामीण इलाकों के लिए यह 99 रुपये सालाना होगी। एक साल में 25 पन्ने (Leaves) वाली चेक बुक के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। उसके बाद चेक के हर पन्ने (leaf) के लिए 4 रुपये चुकाने होंगे। IMPS के ट्रांजेक्शन अमाउंट पर चार्ज लगेगा। यह 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन के बीच होगा। ये आपके अमाउंट पर निर्भर करता है।
IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट होगा महंगा
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के इस फैसले से आपके यूटिलिटी बिल पेमेंट पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इसमें टेलिकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, बिजली, इंटरनेट सर्विस, केबल सर्विस, पानी के बिल आदि पर असर पड़ सकता है जिसमें ज्यादा अमाउंट में ट्रांजेक्शन होता है। हालांकि, फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड जैसे कार्ड पर ये लागू नहीं होगा। कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए मुफ्त घरेलू लाउंज सर्विस में भी कमी की गई है।
गैस सिलेंडर
1 मई 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतें तय होंगी। हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती है।