Bank Holidays: अप्रैल 2025 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. इस महीने के मध्य में लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती से शुरू होकर यह छुट्टियों का दौर पूरे सप्ताह तक जारी रहेगा. ऐसे में बैंक ब्रांच पर जाकर लेन-देन करने वालों को परेशानी हो सकती है.
14 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक
14 अप्रैल को पूरे देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. साथ ही इस दिन तमिल नववर्ष, बोहाग बिहू (असम), और पोइला बोइशाख (बंगाल) जैसे क्षेत्रीय पर्व भी मनाए जाते हैं. इस कारण मिजोरम, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15-16 अप्रैल बंगाल और असम में क्षेत्रीय अवकाश
15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में पोइला बोइशाख (बंगाली नववर्ष) और असम में बोहाग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं 16 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में ‘हिमाचल दिवस’ और अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय पर्व के चलते अवकाश रहेगा.
18 अप्रैल गुड फ्राइडे पर राष्ट्रीय अवकाश
18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के अवसर पर देशभर में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. यह ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व है, जो यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है.
19 और 20 अप्रैल की छुट्टियां
30 अप्रैल बसव जयंती और अक्षय तृतीया
30 अप्रैल को कर्नाटक और महाराष्ट्र में बसव जयंती तथा देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इन अवसरों पर भी कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा.
छुट्टियों के दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
अगर आप इन छुट्टियों में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप निम्न डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- नेट बैंकिंग (Net Banking)
- मोबाइल बैंकिंग ऐप्स
- यूपीआई पेमेंट (UPI)
- एटीएम से कैश ट्रांजैक्शन
- ये सेवाएं 24×7 चालू रहती हैं और छुट्टियों के दौरान भी सुचारू रूप से कार्य करती हैं.
- 19 अप्रैल (शनिवार): महीने का तीसरा शनिवार है. इस दिन बैंक सामान्यतः खुले रहते हैं.
- 20 अप्रैल (रविवार): हर रविवार की तरह इस दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
21 अप्रैल को पूर्वोत्तर राज्यों में बैंक बंद
21 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों जैसे त्रिपुरा, मिजोरम आदि में गरिया पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे. यह पर्व क्षेत्रीय महत्व रखता है और सरकारी अवकाश की सूची में शामिल है.
29 अप्रैल परशुराम जयंती पर उत्तर भारत में अवकाश
29 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस दिन सरकारी छुट्टी घोषित की गई है. जिससे सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे.
ध्यान रखें ये अहम बातें
भीड़ से बचने के लिए छुट्टियों से पहले ही बैंकिंग कार्य पूरे कर लें.
बैंक छुट्टियों की लिस्ट राज्यवार होती है. इसलिए अपने राज्य की छुट्टियों की पुष्टि अवश्य करें.
बैंकों से जुड़े महत्वपूर्ण काम जैसे चेक क्लियरेंस, डीडी बनवाना, लॉकर एक्सेस आदि के लिए अग्रिम योजना बनाएं.