Bank Holiday List भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी थी। इस लिस्ट के हिसाब से 20 सितंबर से लगातार चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी अलग-अलग शहर में रहेगी। ऐसे में कस्टमर को बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करने के बाद ही बैंक जाना चाहिए। इस आर्टिकल में जानते हैं कि अगले चार दिन तक किस शहर के बैंक में छुट्टी रहेगी।
देश के सेंट्रल बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंक के लिए हॉलिडे लिस्ट तैयार करता है। यह लिस्ट साप्ताहिक अवकाश, क्षेत्रीय त्योहार, नेशनल हॉलिडे को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। सभी राज्यों में बैंक हॉलिडे अलग-अलग दिन होता है। ऐसे में कस्टमर को सलाह दी जाती है कि वह बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को चेक करने के बाद ही बैंक जाएं।
वैसे तो सितंबर का महीना खत्म होने में 10 दिन का समय बचा है। ऐसे में अगर आप भी इस महीने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि कल यानी 20 सितंबर से लगातार 4 दिन तक बैंक में छुट्टी रहेगी। यह छुट्टी हर शहर में अलग-अलग होगी। इन छुट्टी में बैंक के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।
बैंक का साप्ताहिक अवकाश
आरबीआई के अनुसार देश के सभी बैंक रविवार के दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा महीने के दूसरे-चौथे शनिवार को भी बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा।
किस शहर के बैंक बंद रहेंगे
आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार-
- 20 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इस दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की वजह से बैंक में छु्ट्टी दी गई है।
- 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर केरल के बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 22 सितंबर को रविवार है यानी बैंक का साप्ताहिक अवकाश। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- महाराजा हरी सिंह जी का जन्मदिन के अवसर 23 सितंबर को जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा 28 सितंबर और 29 सितंबर को साप्ताहिक अवकाश की वजह से देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
चालू रहेगी ये सर्विस
बैंक हॉलिडे वाले दिन भी कस्टमर ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) की सुविधा ले सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन बैंकिंग 24*7 के लिए उपलब्ध रहती है। इसके अलावा एटीएम (ATM) सर्विस भी सुचारू रूप से चलती है।
Bihar Land Survey : क्या बिहार में रुक जाएगा जमीन सर्वे? मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया सीधा जवाब…..