जुलाई का महीना खत्म होने वाला है। अगस्त का नया महीना शुरू हो रहा है। अगले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अलावा रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के मौके पर भी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
कुल मिलाकर अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं, ऐसे में अगर आप भी बैंक जाकर कोई काम निपटाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा त्योहारों के कारण 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस लेख में हम इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं-
अगस्त में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे
3 अगस्त- केर पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक अवकाश रहेगा।
4 अगस्त- रविवार अवकाश
8 अगस्त- टेंडोंग लो रम फैट के अवसर पर गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा।
10 अगस्त- दूसरे शनिवार की छुट्टी
11 अगस्त- रविवार अवकाश
13- देशभक्त दिवस के अवसर पर इंफाल में बैंक अवकाश रहेगा।
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शहरों में बैंक अवकाश रहेगा।
18 अगस्त- रविवार अवकाश
19 अगस्त- रक्षाबंधन के अवसर पर सभी शहरों में बैंक अवकाश रहेगा।
20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर सभी शहरों में बैंक अवकाश रहेगा।
25 अगस्त- रविवार अवकाश
26 अगस्त- जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शहरों में बैंक अवकाश रहेगा।
31 अगस्त – चौथा शनिवार अवकाश
बैंक अवकाश सूची कहां देखें
दरअसल, देश का केंद्रीय बैंक RBI हर महीने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक अवकाश की सूची रखता है। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बैंक अवकाश देख सकते हैं। इसके लिए आप https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जा सकते हैं।
HDFC बैंक ने इस अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जानिए नया रेट
NPS Changed rules : वेतनभोगियों को मिलेगा अधिक टैक्स बचत का लाभ, जानिए सबकुछ
Bank Cancelled License : रिजर्व बैंक ने इस बैंक का लाइसेंस रद्द किया, ग्राहक तुरंत पैसा निकाल लें।