UFBU Strike: अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसके लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दीजिए। जी हां, अगले हफ्ते के आखिर में लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने कहा है कि 24 और 25 मार्च को होने वाली उसकी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी। UFBU ने कहा कि कर्मचारी संगठन की मुख्य मांगों पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ हुई बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।
बैंकों से 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग
आईबीए के साथ बैठक में यूएफबीयू सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए। नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (एनसीबीई) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति नहीं बन पाई। यूएफबीयू नौ बैंक यूनियनों का संगठन है, जिसने 24 और 25 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है। एक पदाधिकारी ने बताया कि 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
लगातार 4 दिन बंद रह सकते हैं बैंक
शनिवार और रविवार को हड़ताल होने के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर 18 मार्च को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ सुलह बैठक होनी है। यूएफबीयू ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय के समक्ष 13 मांगें रखी हैं, जिनमें पर्याप्त भर्ती और सप्ताह में पांच दिन काम करना शामिल है।
उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग प्रणाली देश के वित्तीय ढांचे की रीढ़ है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आई है। इससे काम का माहौल खराब हुआ है और उनकी दक्षता और पहुंच पर असर पड़ा है।’
यूएफबीयू ने कहा, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने कर्मचारी संघ और बैंक अधिकारी संगठनों के साथ 8 मार्च 2024 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इनमें 1 नवंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2027 तक की अवधि के लिए वेतन संशोधन और अन्य सेवा शर्तों में सुधार शामिल हैं। यूनियन ने स्पष्ट रूप से मांग की कि अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले आईबीए पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करे। 7 दिसंबर 2023 को एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए।
एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व उप मुख्य सचिव अशोक मुखर्जी ने कहा था कि यूएफबीयू और आईबीए दोनों ने एक निश्चित दिनों के कार्य सप्ताह पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।