PMJAY Ayushman Card for Senior Citizens: केंद्र सरकार ने देश के बुजुर्गों को बहुत बड़ी सौगात दी है. अब देश में 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग भी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के दायरे में आएंगे.
इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) भी कहा जाता है. 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज देने वाली ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित हेल्थ बेनेफिट स्कीम है. स्कीम का फायदा लेने के लिए पात्र लोगों को अप्लाई करके आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card) बनवाना होता है. जानिए इस स्कीम के फायदे और कार्ड बनवाने का तरीका.
बुजुर्गों को मिलेगा क्या फायदा?
इस स्कीम के तहत इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक को तमाम बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज मुफ्त मिल जाता है. लाभार्थी देशभर में 29,000 से ज्यादा लिस्टेड अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस हेल्थ सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. सरकार इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का हेल्थ कवरेज देती है.
किन बीमारियों का हो सकता है इलाज?
आयुष्मान भारत योजना में पात्र व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा मिलती है. इसमें कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी से जुड़ी बीमारियां, कोरोना, मोतियाबिंद, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण आदि जैसी गंभीर समस्याओं को भी शामिल किया गया है. पहले इस योजना के तहत 1760 तरह की बीमारियों का इलाज होता था, लेकिन बाद में इस लिस्ट में से 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पताल में होने वाले ट्रीटमेंट की लिस्ट से हटा दिया गया था. इनमें मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी, और मलेरिया समेत कई बीमारियां शामिल थीं. हालांकि सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान लाभार्थी अब भी इन बीमारियों का मुफ्त इलाज ले सकते हैं.
करवा सकते हैं सर्जरी?
आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्ग प्रोस्टेट कैंसर, डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बाइपास, पल्मोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट, नी और हिप रिप्लेसमेंट, स्कल बेस सर्जरी, टिश्यू एक्सपेंडर, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट जैसी सर्जरी भी करवा सकते हैं. ये सर्जरी योजना के तहत लिस्टेड किसी प्राइवेट अस्पताल में भी करवा सकते हैं.
कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड
अब बात मुद्दे की, आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? इसके लिए आपको पहले पात्रता चेक करनी होगी. आप अपनी पात्रता आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर होमपेज पर ‘Am I Eligible’ का विकल्प मिलेगा, वहां आगे के स्टेप फॉलो करते हुए आप अपनी पात्रता जांच सकते हैं. इसके अलावा टोल-फ्री नंबर-14555 पर कॉल करके भी अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं.
ये है कार्ड बनवाने का प्रोसेस
आप आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं तो आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर आवेदन करना होगा. इस बीच आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स भी मांगे जाएंगे. इन डॉक्यूमेंट्स को साथ में लेकर जाएं. अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.
ये जरूरी बात भी जानें
बुजुर्गों को इस योजना में शामिल करने के फैसले के बाद एक और जरूरी बात आपको जाननी चाहिए कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन, चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, वो इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे. अगर परिवार में पहले से कोई आयुष्मान भारत स्कीम में शामिल है और उसकी फैमिली में 70 साल से ज्यादा उम्र का कोई बुजुर्ग है, तो उस बुजुर्ग को 5 लाख तक का कवरेज अलग से मिलेगा.
Toll Tax New Rule : 20 किलोमीटर की दूरी तक नहीं देना होगा टोल, जानिए नियम