ATM Withdrawal Rules May 2025: आज यानी 1 मई से ATM से जुड़े नियम बदलने जा रहे हैं. बैंक अब ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज लेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM ट्रांजैक्शन के लिए चार्ज बढ़ाने को मंजूरी दे दी है, जो आज यानी 1 मई 2025 से लागू हो जाएगा.
इसका मतलब है कि ATM से पैसे निकालने पर पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च होंगे. HDFC बैंक, PNB बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा और SBI जैसे बड़े बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस बदलाव के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है.
ATM से पैसे निकालने के नियम मई 2025: देना होगा ज़्यादा चार्ज
RBI ने ATM से पैसे निकालने पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. अब अगर आप फ्री लिमिट के बाद ATM से कैश निकालते हैं तो आपको पहले से ज़्यादा चार्ज देना होगा. बैंक हर महीने अपने ग्राहकों को 5 मुफ़्त ट्रांजेक्शन देता है. मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के ATM से 3 मुफ़्त ट्रांजेक्शन मिलते हैं, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में यह लिमिट 5 है. अगर आप फ्री लिमिट से ज़्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो अब आपको हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये (प्लस टैक्स) देने होंगे. यह नियम सभी ATM पर लागू होगा. आज से हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.
ATM Free Transaction Limit: इतनी मिलती है फ्री लिमिट RBI ने फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी आप अभी भी अपने बैंक के ATM से 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के ATM से 3 फ्री ट्रांजेक्शन और नॉन मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी। लेकिन ATM चार्ज बढ़ने से सबसे ज्यादा असर छोटे बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा। छोटे बैंकों के ATM कम होते हैं और उनके ग्राहक बड़े बैंकों के ATM नेटवर्क पर निर्भर होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा चार्ज का सामना करना पड़ेगा।
एटीएम में बढ़ाई जाएगी नोटों की संख्या
आरबीआई ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को एटीएम में 100 और 200 के नोटों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके तहत 30 सितंबर 2025 तक 75 फीसदी एटीएम में कम से कम एक कैसेट में 100 और 200 के नोट होने चाहिए। इसके बाद 31 मार्च 2026 तक 90 फीसदी एटीएम में यह सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इस निर्देश के बाद उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें 500 के नोटों से ज्यादा 100 और 200 के नोटों की जरूरत है। अब वे आसानी से एटीएम से ये नोट निकाल सकेंगे।