Airlines Baggage Rules: कई बार तो लोगों को घंटों तक का भी इंतजार करना पड़ जाता है. फिलहाल अब इस समस्या से राहत मिलने वाली है. BCAS की तरफ से एयरलाइन (Indian Airline) कंपनियों के लिए नया निर्देश जारी किया गया है,
BCAS ने कहा है कि अब से एयरलाइन्स को 30 मिनट के अंदर ही बैगेज की डिलीवरी करनी होगी. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने एयरलाइन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.BCAS ने कहा है कि यात्रियों को सारा सामान हवाई अड्डे पर उड़ान के उतरने के 30 मिनट के अंदर पहुंच जाए.
आधे घंटे में देना होगा सामान
एयरलाइंस को परिचालन, मैनेजमेंट और सप्लाई एग्रीमेंट (OMDA) के तहत सर्विस की क्वॉलिटी सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों का सामान उड़ान उतरने के आधे घंटे के अंदर देना होगा. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों के तहत बीसीएएस जनवरी, 2024 से छह प्रमुख हवाई अड्डों के ‘बेल्ट’ पर सामान के आगमन की निगरानी कर रहा है.
किन 7 एयरलाइन को मिला निर्देश
रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि BCAS ने एयरलाइंस से 26 फरवरी तक सामान की समय पर डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी उपाय लागू करने को कहा है. यह निर्देश 16 फरवरी को सात एयरलाइंस – एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट, विस्तारा, एईएक्स कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस को जारी किया गया.
सम्बंधित ख़बरें:-
- Tax Savings: अब सीनियर सिटीजन्स को टैक्स बचाने का मिल गया बेस्ट ऑप्शन, यहाँ देखे..!
- NIA Recruitment 2024: एनआईए में Govt Job पाने का अच्छा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
- Xiaomi 14 Ultra इस तारीख को होगा लांच, कई खास फीचर्स पहले ही हो गए लीक