बिहार में गाड़ी पलटने के बादशराब लूट की घटना की कहानी आपने खूब सुनी होगी. पर, आज हम आपको सेहत बनाने वाले एक फल को लूटने की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसका वीडियो इन दिनों मुजफ्फरपुर में तेजी से वायरल हो रहा है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के समीप की है. दरअसल, देर रात को मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में 480 कार्टन सेब लदा था, जो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इससेसारा सेब बिखर गया. ट्रक पलटने की आवाज सुनते ही ग्रामीण सड़क की ओर दौड़ गए और सेब लूटने लगे. जब तक पुलिस पहुंचती ग्रामीण तकरीबन 100 पेटी सेब लूट चुके थे.
ड्राइवर की बातों को लोगों ने कर दिया अनसुना
बताया गया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बिहार के बरौनी के लिए सेब लोडकर ट्रक खुला था. जो रात को मुजफ्फरपुर से आगे निकल रहा था. इसी दौरान यह घटना हो गई.घटना में ड्राइवर और खलासी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग सेब लूटने लगे. घायल ड्राइवर ने ग्रामीणों से सेब नहीं लूटने की गुहार भी लगाई, लेकिन लोगों ने अनसुना कर दिया.
पुलिस के आने तक 100 पेटी सेब लूट चुके थे.कुछ ग्रामीणों ने सेब लूटने का विडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की ग्रामीण पलटे हुए ट्रक से सेब लूटकर घर ले जा रहे हैं. जबकि एक आदमी को सेब लूटने से रोकने की गुहार लगाते हुए भी सुना जा सकता है.