8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग का बेसब्री से इंतजार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इसका ऐलान भी हो सकता है। अगर 8वां वेतन आयोग लागू होता है तो आइए जानते हैं कि पेंशन और सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी
8th Pay Commission: देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की संभावना है. सरकार आठवें वेतन आयोग का गठन करने की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू होना है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर 8वां वेतन आयोग बनता है और सैलरी और पेंशन बढ़ाने की सिफारिश करता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
सातवें वेतन आयोग को जनवरी 2016 में लागू किया गया था। 7वां आयोग 2026 में खत्म होगा। इस आयोग के बाद अब उच्च वेतन आयोग लागू करने की मांग तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले आम बजट में आठवें वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है।
आठवें वेतन आयोग में कितनी होगी बेसिक सैलरी-(What will be the basic salary in the 8th pay commission)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर कम से कम 34500 रुपये हो सकती है। इसमें 186 फीसदी तक की बढ़ोतरी की संभावना है। सरकार से नए वेतन आयोग के तहत 2.86 गुना वेतन बढ़ोतरी की सिफारिश करने को कहा गया है। यह 2.86 के फिटमेंट फैक्टर पर आधारित होगा। सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन फिटमेंट फैक्टर के जरिए बनती है।
कर्मचारियों का मानना है कि महंगाई की वजह से बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सैलरी हाइक बेहद जरूरी है। 7वें वेतन आयोग के तहत 2.57 का फिटमेंट फैक्टर इस्तेमाल किया गया था। जिससे न्यूनतम सैलरी 7000 रुपये से बढ़कर 18000 रुपये हो गई। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी मिलती है।
पेंशन में भी बड़ा इजाफा-(Big increase in pension too)
8वें वेतन आयोग के लागू होने से सैलरी की तरह पेंशन में भी भारी इजाफा होगा। अभी न्यूनतम पेंशन 9000 रुपये है, जो 2.86 के फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी। ध्यान रहे कि यह गणना सिर्फ न्यूनतम बेसिक सैलरी और पेंशन के लिए है। बेसिक सैलरी के साथ-साथ कर्मचारियों को महंगाई भत्ते यानी DA का भी लाभ मिलेगा। इससे इन-हैंड सैलरी में भारी बढ़ोतरी होगी।
Metro Liquor Rules : मेट्रो में शराब लेकर सफर कर सकेंगे यात्री, जानिए बोतलों की लिमिट