7th Pay Commission DA Hike Update: सरकार हर 6 महीने में पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी करती है। बता दें, जनवरी में सरकार ने दिए 4 प्रतिशत बढ़ा कर 50 फीसदी कर दिया। अब करीब 6 महीने पूरे होने वाले है और इसी के साथ सारे कर्मचारियों को अगली बढ़ोत्तरी का बेसब्री से इंतजार है। आइए खबर में विस्तार से जानते है (Dearness Allowance) अबकी बार कितनी हो सकती है बढ़ोत्तरी-
हर साल सरकारी कर्मचारियों को जुलाई के महीने का बेहद इंतजार रहता है। इस महीने में कर्मचारियों को डबल फायदा मिलता है। इस महीने में कर्मचारियों का वेतन (7th pay commission Update) तो बढ़ाया ही जाता है, इसके अलावा महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी होती है। यह दोनों फायदा छोटे स्तर के कर्मचारियों से लेकर बड़े लेवल तक के अधिकारियों को मिलता है।
इसके अलावा केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में भी साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है। ऐसे में 4 जून के बाद केंद्र में बनेने वाली नई सरकार केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees update) को गुड न्यूज देगी। जुलाई में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। बता दें कि सरकार 7th Pay Commission के तहत साल में दो बार कर्मचारियों का वेतन और महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाती है।
अबकी बार कितना बढ़ सकता है डीए
इस साल जनवरी में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी (Dearness Allowance Hike) हो गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई महीने में भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की (4% DA hike) बढ़ोतरी करेगी। उदाहण से समझिए: किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 50 हजार रुपये है तो, उसका महंगाई भत्ता 2 हजार रुपये होगा। जुलाई में डीए और वेतन (July DA hike update) में होने वाली बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों के कई और अलाउंस में इजाफा होगा, जिससे उन्हें महगाई से बड़ी राहत मिलने वाली है।
वेतन में कितनी बढ़ोत्तरी
बता दें कि केंद्र सरकार हर साल अपने कर्मचारियों के वेतन में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है। ऐसे में 50 हजार रुपये प्रति माह वेतन (basic salary hike) पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1500 रुपये का इजाफा होगा। आसान भाषा में कहें तो, 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 1500 रुपये का इंक्रीमेंट (Government employees salary Hike) और 2000 रुपये डीए जोड़कर कुल 53500 रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़े-
- Traffic Challan Amount Hike : बड़ी खबर! आज 1 जून 2024 से ट्रैफिक चालान की राशि बढ़ गई है, यहां चेक करें
- PM Surya Ghar Yojna के तहत मिलेंगे Solar Panels लगवाने के लिए 78,000 रुपये? कैसे करें Apply?
- FD Interest Hike: SBI की ये FD स्कीम दे रही है सबसे ज्यादा ब्याज, बरसेगा पैसा ही पैसा