वाहनों में फास्टैग न होने के कारण टोल प्लाजा पर दोगुना चार्ज नकद चुकाने वालों के लिए एनएचएआई बुधवार से नई पहल शुरू करने जा रहा है। फिलहाल यह पहल देश के सिर्फ एक टोल प्लाजा हरियाणा के मानेसर के पास खेड़की दौला टोल पर की जा रही है।
जहां कैश में दोगुना चार्ज देने वाले बुधवार से यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कैश पेमेंट करने वालों को रोक दिया जाएगा। कैश के साथ-साथ यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
ट्रायल मोड पर सेवा
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि यहां इसे ट्रायल मोड पर शुरू करना भी कहा जा सकता है। क्योंकि, इस टोल पर यूपीआई पेमेंट शुरू करने पर यह भी अध्ययन किया जाएगा कि पेमेंट करने में ज्यादा समय तो नहीं लग रहा। ताकि टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें न लगें। हालांकि, अब तक के अध्ययन में माना जा रहा है कि यूपीआई के जरिए पेमेंट करने में कैश के मुकाबले कम समय लगेगा, लेकिन कितना कम या ज्यादा। यह सारा फीडबैक इसके शुरू होने के बाद ही मिल पाएगा।
NHAI की क्या तैयारी है?
एनएचएआई का कहना है कि इन सभी फीडबैक के साथ ही जल्द ही देश के सभी टोल प्लाजा पर यूपीआई से भुगतान का विकल्प शुरू कर दिया जाएगा। इसे शुरू होने में कितना समय लगेगा? इसके जवाब में अधिकारियों का कहना है कि यह काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी टोल प्लाजा पर क्यूआर कोड दिया जाएगा। जो उस टोल को चलाने वाली कंपनी के नाम पर होगा।
यूपी में क्या हुआ फर्जीवाड़ा?
इससे हाल ही में उत्तर प्रदेश में कैश में टोल देने की व्यवस्था में सामने आए बड़े फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी। जिसमें टोल प्लाजा वालों ने अपने सिस्टम में NHAI के नाम से फर्जी सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रखा था। इससे वे बिना फास्टैग वाले वाहनों से जुर्माने के तौर पर जो दोगुना टोल लेते थे।
वह सब उनके खाते में जाता था, NHAI को उसका हिस्सा नहीं मिल पाता था। लेकिन UPI पेमेंट से इस तरह की ठगी पर भी रोक लगेगी। हाल ही में संसद की लोक लेखा समिति (PAC) ने भी आकर खेड़की दौला टोल की जांच की थी। इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस टोल पर जाम जैसी समस्याएं भी बार-बार सामने आती रहती हैं।
Landlords New Rule : सरकार ने मकान मालिकों के लिए जारी की गाइडलाइन, चेक करें नई गाइडलाइन